• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

हाजिर न होने वाले के खिलाफ कुर्की की उद्घोषणा जारी:रि. उमाशंकर

हाजिर न होने वाले के खिलाफ कुर्की की उद्घोषणा जारी

झांसी। धोखाधडी करने के आरोप में फरार चल रहे युवक के खिलाफ न्यायालय ने कुर्की की उद्घोषणा जारी करते हुए उसे शीघ्र न्यायालय में पेश होने के आदेश जारी किए है।
थाना नवाबाद के सबइंस्पेक्टर दिलीप सिंह ने बताया है कि राजीव यादव पुत्र भैयालाल निवासी अहीरन का पुरवा दवदोहपुर कैंट फैजाबाद धोखाधडी की धारा 420, 467, 468, 471 आईपीसी मुकदमा अपराध संख्या 1029 सन् 15 के मामले में अभियुक्त के अदालत में हाजिर न होने के कारण न्यायालय ने उसके खिलाफ गैर जमानती बारंट जारी कर दिए है। उसके बाद भी वह हाजिर नहीं हुआ तो अदालत ने उसके खिलाफ सीआरपीसी की धारा 82 की कार्रवाई कर दी है।

Jhansidarshan.in