रूपया को लेकर महिला और उसके बच्चों के साथ की मारपीट
झांसी। थाना रक्सा क्षेत्र में रूपयों के विवाद को लेकर दबंगों ने एक महिला के साथ घर में घुसकर अभद्रता की और मारपीट कर दी जिससे पीडिता ने अपने बच्चों के साथ एसएसपी कार्यालय पहंुच कर न्याय की गुहार लगाई है।
श्रीमती मुमताज बाने पत्नी बहीद निवासी ग्राम फेरी थाना रक्सा ने एसएसपी कार्यालय पर शिकायत देते हुए बताया है कि जौनी, जितेंद्र, श्यामलाल ने अवैध तरीके से रूपयों की मांग की जिसे पूरी न करने पर उसको घर में घुसकर बुरी नीयत से छेडखानी करते हुए, गाली गालौज किया और लात घूसों से मारपीट कर घायल कर दिया। उसे बचाए आए बच्चों को उन्होंने मारपीट कर दी। पीडिता ने 100 डायल कर पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस आई जिस पर विपक्षियों की ओर से राजीनामा के लिए दबाब बनाया जाना लगा। और जान माल की धमकी दी जा रही है।