प्लाट पर दबंगों ने किया अवैध कब्जा, रिपोर्ट दर्ज
झांसी।थाना सीपरी बाजार क्षेत्र में दबंग ने एक युवक के प्लाट पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई तो पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
अवधेश सोनी पुत्र रामेश्वर सोनी निवासी विला नम्बर 13 नालंदा होम गार्डन कोतवाली झांसी ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया है कि किशन पुत्र मज्जू, हरेंद्र, बबलू पुत्रगण किशन, एक अन्य व्यक्ति ने बादी के प्लाट पर जबरन कब्जा कर लिया और मना करने पर मारपीट कर दी है। इस संबंध कोतवाली पुलिस ने धारा 447 323 आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर लिया है।