मोंठ/झाँसी – कस्बा मोंठ नगर पंचायत की उदासीनता के कारण कर्मचारियों द्वारा महीनों से चौक पड़ी नालियों की अब तक सफाई नहीं की गई, जिसकी वजह से कस्बा के कई मकानों में पहली बारिश में पानी भर गया, जिसने नगर पंचायत की पोल खोल के रख दी है, जिसकी वानगी कस्बा मोंठ में स्थित कोतवाली मोंठ के पास स्थित मकानों में देखने को मिली जिसमें पहली बारिश में नालियां चौक होने के कारण उबाल दे गई, जिससे कई लोगों के घरों में पानी भर गया, जबकि शासन के निर्देशानुसार बारिश के पहले नगर की सभी नालियां साफ हो जानी चाहिए थी, जबकि कस्बा की नालियों की सफाई के नाम पर विभाग द्वारा लाखों रुपए सरकार को कागजों में खर्चा दिखा दिया जाता है, लेकिन इसकी हकीकत क्या है, आज पहली बारिश होने के बाद लोगों के सामने आई, नगर वासियों ने झांसी दर्शन पोर्टल न्यूज़ चैनल के माध्यम से जिलाधिकारी से नगर पंचायत द्वारा नगर की चौक नालियों की सफाई कराने की पुरजोर माॅग की है, अब देखना होगा कि कस्बा वासियों की मांग जिलाधिकारी द्वारा कब तक पूरी की जाती है, या नगरवासिंयो के मकानों में यूं ही पानी भरता रहेगा।