झाँसी | बुंदेलखंड के झाँसी जनपद में काफी दिनों से हो रही अवैध हथियारों की सप्लाई पर आज झाँसी पुलिस ने रोक लगा दी | झाँसी पुलिस ने दो हथियार तस्करों सहित उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध असलहा बरामद किये हैं |
सोमवार को मुखबिर से प्राप्त सूचना पर स्वाट प्रभारी विक्रम सिंह तथा नबावद प्रभारी दीपक मिश्रा ने हमराह पुलिस बल के साथ बताये गए स्थान मुस्तरा मोड़ के पास अशोक सेनफ्रान सिटी गेट के पास घेराबंदी करते हुए दो युवकों फिरोज खान निवासी अम्बाबाय करारी तथा धर्मेंद्र सिंह उर्फ़ कल्लू गुर्जर को अवैध हथियारों का जखीरा सहित दबोच लिया लिया |
पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया की वह यह तमंचे तथा हथियार दतिया के जेतपुरा निवासी रामपाल उर्फ़ लखन गुर्जर से एक हजार रुपए प्रति तमंचे के हिसाब से खरीद झाँसी के नगरिया कुआ निवासी बंटी गुर्जर के माध्यम से पांच हजार रुपए में बेच देते हैं |
उक्त अभियुक्तों पर थाना नबावाद द्वारा सम्बंधित धाराओं में कार्यवाही की जा रही हैं |
बरामद हथियार
दोनों अभियुक्तों के पास से 315 बोर के 6 तमंचे तथा 6 ज़िंदा कारतूस,12 बोर का एक तमंचा ज़िंदा कारतूस सहित,32 बोर का एक तमंचा ज़िंदा कारतूस बरामद हुए हैं |
रिपोर्ट-=आयुष साहू