• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

सिटी मजिस्ट्रेट तथा एसपी सिटी ने जूस पिलाकर समाप्त कराया पत्रकारों का अनशन:रिपोर्ट-=मो इरसाद मंसूरी

झाँसी | जनपद में झांसी मीडिया क्लब के तत्वाधान में इलाइट चौराहे पर पत्रकारों की समस्याओं को लेकर चल रहे आमरण अनशन को दिनांक 28जून 2017 की शाम एस. पी. सिटी व सिटी मजिस्ट्रेट के आश्वासन के बाद समाप्त कर दिया गया है | पत्रकारों की सभी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्यवाई करने का आश्वासन दिया गया। आश्वासन देते हुए एसपी सिटी ने बताया की
1. झांसी मीडिया क्लब अध्यक्ष मुकेश वर्मा के घर फायरिंग करने वाले व जान से मारने की धमकी देने वालो की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गयी है।
2. आरोपियों को रुपये लेकर थाने से छोड़ने वाले इंस्पेक्टर देवेन्द्र दुवे, दरोगा ओ.पी. यादव, अवध नारायण पांडेय के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिये गए।
3.स्थानीय समाचार पत्र के संपादक के ऊपर लगाई गई गुंडा एक्ट की कार्यवाई के जांच के आदेश तत्काल अनशन स्थल पर दिए गए।
4. पत्रकार इरशाद के ऊपर आर. टी. ओ कार्यालय में हुए हमले के प्रकरण में कार्यवाई करने का अस्वाशन।
5. मनीष साहू पत्रकार बबीना के ऊपर 21 अप्रैल 2017 को हुए हमले में अभी तक बबीना थाना से चार्ज शीट न लगाना।
5. बरुआसागर के पत्रकार पवन जैन व उनके परिवार के साथ अभद्रता करने वाले दरोगा के ऊपर कोई करवाई न करना।
उपरोक्त सभी समस्याओं को तत्काल प्रभाव से लेते हुए कार्यवाही करने का अस्वाशन सिटी मजिस्ट्रेट व एस पी सिटी ने देते हुए भूख हड़ताल पर बैठे रोहित झा व राहुल उपाध्याय को जूस पिलाकर अनशन समाप्त करवाया ।
अनशन स्थल पर वरिष्ट पत्रकार सुल्तान आब्दी, नवल किशोर शर्मा, रामगोपाल शर्मा, मनीष साहू बबीना, आयुष साहू, कलाम कुरैशी, भरत कुलश्रेष्ट, रवि साहू,ब्रजेन्द्र चतुर्वेदी, राघवेंद्र श्रीवास्तव, देवेन्द्र शुक्ला,संजीव कुमार, प्रमेन्द्र सिंह, रानू साहू, प्रभात साहनी, राकेश कुशवाहा, मनीष अली, आमिर खान, इरशाद मंसूरी, आशीष दुबे सहित समस्त पत्रकार मौजूद रहे |

 

रिपोर्ट-=मो इरसाद मंसूरी

Jhansidarshan.in