जनपद की पुलिस द्वारा झांसी के पत्रकारों का उत्पीड़न किये जाने पर झांसी मीडिया क्लब के तत्वाधान में बीते शनिवार को झांसी के इलाइट चौराहा पर धरना प्रदर्शन करते हुए अपना विरोध प्रकट किया था ओर एडीएम को ज्ञापन सोपते हुए पत्रकारों पर फर्जी मुकदमों ओर उनके मामलों में अधिकारियों तथा पुलिस द्वारा हीलाहवाली वरते जाने पर कार्यवाही की मांग की थी । साथ ही साथ 48 घण्टों के अंदर कार्यवाहि ना किये जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी । 48 घण्टे बीत जाने पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नही की गई । जिससे आज झांसी के पत्रकार रोहित झां तथा राहुल उपाध्याय इलाइट चौराहा पर भूख हड़ताल पर बैठ गए साथ ही समस्त पत्रकारों ने उनका समर्थन किया ।