• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

झाँसी ! ओरछा गेट अंदर दोहरे हत्याकांड से क्षेत्र में मचा हड़कंप:रिपोर्ट-=आयुष साहू

 

झाँसी | जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र में सरेआम दो लोगों को बीच सड़क पर गोली मारकर ह्त्या कर दी गयी | जिससे क्षेत्र में सनसनी फेल गयी | मोके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को ु[चार हेतु मेडिकल कॉलेज भेजा जहाँ एक युवक मृत घोषित कर दिया गया तथा एक युवक की इलाज के दौरान मोत हो गयी |
कोतवाली थाना क्षेत्रान्तर्गत ओरछा गेट अंदर शब्बीर उर्फ़ दत्ते (38) तथा उसका साथी नौशाद अली (30) के साथ दोपहिया वाहन पर जा रहे थे की तभी ओरछा गेट अंदर सामने से आ रहे एक अज्ञात व्यक्ति ने उन पर बन्दूक से फायरिंग कर दी | बन्दूक की गोली लगने से शबीर की मोके पर मोत हो गयी और नौशाद गंभीर रूप से घायल हो गया | क्षेत्रवासियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी | सूचना मिलते ही मोके पर पहुंची पुलिस ने नौशाद को मेडिकल कॉलेज भेजा जहाँ इलाज के दौरान नौशाद ने भी दम तोड़ दिया | जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी कर्ण सिंह चौहान मेडिकल कॉलेज पहुँच गए साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जे.के. शुक्ला तथा नगर पुलिस अधीक्षक भी घटनास्थल पहुंचे | एक साथ हुए डबल हत्याकांड से क्षेत्र में तनाव फैला हुआ हे | क्षेत्र में कई थानों के पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है |

 

रिपोर्ट-=आयुष साहू

Jhansidarshan.in