! वाह झाँसी डीऍम वाह ! आरटीओ ऑफिस की उजागर हुई कार गुजारी, फस गए दलाल बच गए अधिकारी l
झांसी l आरटीओ विभाग में डीएम ने मारा छापा, खुलेआम दलाली करते पकड़े गए आठ दलाल हिरासत में l
झाँसी । झांसी के जिलाधिकारी करण सिंह चौहान हर काम जमीनी स्तर पर करते हैं यह शायद उत्तर प्रदेश में पहले जिलाधिकारी होंगे जो यदि नाली में कचरा डला हुआ है तो उसे साफ करने में तनिक भी संकोच ना करते हुए स्वयं साफ करते हैं ऐसा कम ही देखने को मिलता है सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ की मंशा पर खरे उतरने का प्रयास हर पल झांसी के जिलाधिकारी करण सिंह चौहान करते रहते हैं इसी क्रम में आज दोपहर लगभग 3 बजे आरटीओ विभाग में उस समय हड़कंप मच गया जब झाँसी के जिलाधिकारी ने झाँसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस बल के साथ छापा मारा । इस दौरान आरटीओ विभाग में दलाली कर रहे आठ दलालों को जिलाधिकारी ने रंगे हाथों पकड़ लिया । झांसी जिलाधिकारी ने आरटीओ ऑफिस में छापा मारकर यह तो साबित कर दिया भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाना है गौरतलब है कि झाँसी आरटीओ विभाग में दलाली को लेकर लंबे समय से शिकायतें मिल रही थी । जिसके बाद आज झाँसी के जिलाधिकारी करण सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, झाँसी जे.के. शुक्ला ने भारी पुलिस बल के साथ आरटीओ विभाग का दौरा किया ।
पकड़े गए सभी दलालों को जिलाधिकारी ने नवाबाद पुलिस को सौंप दिया । वही नवाबाद पुलिस ने सभी दलालों को कुछ देर बाद बिना किसी कार्यवाही के रिहा कर दिया । पकडे गए एक दलाल ने बताया कि वह गाड़ी का लाइसेंस बनवाने हेतु 2100 रुपए लोगों से लेते हैं, जिसमें उनको सिर्फ 100 रुपए ही बच पाता है, बाकी 2000रु आरटीओ विभाग के अधिकारियों को दलाली के तौर पर जाता है । पत्रकार द्वारा नाम पूछे जाने पर दलाल ने कहा कि सब जानते हैं नाम मत पूछ भाई । लेकिन इस कार्यवाही से चर्चा का बाजार जोरों पर है की कार्रवाई तो उचित है लेकिन अधिकारियों को बचाना कहां तक सही है कार्यवाही अगर छोटी मछलियों पर हुई है तो बड़े मगरमच्छों को यूंही छोड़ना भी गलत है l दरअसल इससे पहले भी झांसी के एक पत्रकार के साथ आरटीओ विभाग के दलालों द्वारा की गई बदसलूकी का मामला काफी तूल पकड़ा था । जिसके बाद पत्रकार की तहरीर पर एआरटीओ विवेक कुमार शुक्ला व अन्य दलालों के खिलाफ नवाबाद पुलिस ने मामला दर्ज किया था । बाद में पुलिस की रहमों करम से आरटीओ विभाग के अधिकारी को राहत प्रदान की गई थी इसके साथ ही जिलाधिकारी व एसएसपी ने आरटीओ कार्यालय के बाहर आकर ऐसे लोगों को चेतावनी दी कि यदि कोई भी व्यक्ति लाइसेंस तथा वाहन सम्बंधी कोई गलत कार्य करते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी ।
निरीक्षण के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा काफी संख्या में पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे । लेकिन इस तरह की कार्यवाही से कहीं ना कहीं अच्छी शुरुआत झांसी जनपद में मानी जा रही है और यह जरुरी भी है भ्रष्टाचार को यदि हमें जल्द से नष्ट करना होगा तो उसकी जड़े कहीं ना कहीं इन काली कमाई करने वालों के रास्ते से होकर भी जा सकती हैं भ्रष्टाचार हर अपराध की शुरुआत की प्रथम सीढ़ी माना जाना चाहिए । क्योंकि लोगों की लालच समाज को विकृति प्रदान करती है और ऐसी कार्यवाही से समाज मजबूत होता है l