• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

वर्तमान पार्षद लगवा रहा था इंडिया पाकिस्तान मैच पर ऑनलाइन सट्टा:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झांसी । रविवार को होने वाले इंडिया पाकिस्तान के मैच पर हर किसी की नजर है । कोई अपना मनोरंजन कर रहा है तो कोई अपने दूने दाम करते हुए मौज करने की तैयारी में लगा है ।

इसी क्रम में थाना कोतवाली क्षेत्र के नई बस्ती में रहने वाले झांसी नगर निगम के वर्तमान पार्षद के घर पर सूचना के दौरान स्वाट प्रभारी विक्रम सिंह ने हमराह पुलिस बल के साथ छापा मारते हुए पार्षद हरप्रसाद कुशवाहा उर्फ पप्पू को एक साथी अनिल कुमार वर्मा सहित मोके से गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने मौके से रुपयों सहित एक एलईडी टीवी तथा आधा दर्जन से अधिक मोबाइल बरामद किए है । वही कुछ ही समय बाद दोबारा उसी स्थान पार्षद के आवास पर कोतवाली थाने में कॉस्टेबल के पद पर तैनात कृष्ण कांत यादव ने चीता मोबाइल के साथ छापा मारते हुए फ्रेंड्स कालोनी निवासी अंकुश परिहार तथा मनीष गुज्जर दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर कोतवाली थाने ले आयी और उनसे पूछताछ करते हुए आगे की कार्यवाही कर रही है ।

 

रिपोर्ट-=आयुष साहू

Jhansidarshan.in