झांसी । थाना पूंछ क्षेत्र में एक युवक की कुछ लोगों ने लाठी डंडों से हमला कर मृत्यु कारित कर दी जिसके शव को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है । बताया जाता है कि परसादी पुत्र सुम्मेर निवासी बाबई पंूछ ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया है कि संजू पुत्र सुरेश, श्रीमती शिमला पत्नी सुरेश निवासी बाबई थाना पंूछ जिला झांसी ने उसके पुत्र के साथ लाठी,डंडों से मारपीट कर मृत्यु कारित कर दी है। पुलिस को इस संबंध में सूचना दी तो पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है । पुलिस ने इस मामले में विवेचना आरंभ कर दी है लेकिन आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है ।