• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

लगाईं जायेगी जीएसटी की पाठशाला- संजय पटवारी

झाँसी | आज उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल व्यापारी सेना की जिला मासिक बैठक का आयोजन सदर बाजार में केंद्रीय अध्यक्ष संजय पटवारी के मुख्य आतिथ्य एवं व्यापारी सेना के जिलाध्यक्ष शकील खान की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
विशिष्ट अतिथि महानगर अध्यक्ष संतोष साहू, जिला महामंत्री संजय सर्राफ, जिला कोषाध्यक्ष सुनील मनवानी व केदारनाथ राय आदि उपस्थित रहे।
बैठक में जीएसटी की जागरूकता एवं सरलीकरण कराने पर चर्चा की गई।
मासिक बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि संजय पटवारी ने कहा कि जीएसटी से व्यापारियों को ऑनलाइन जीएसटी में कठिनाई आ रही है इसके लिए उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल पूरे बुंदेलखंड में रथ यात्रा का आयोजन करने जा रहा है जिस रथ यात्रा में बाहर से टेक्नीशियन झांसी आकर प्रत्येक बाजारों में जा-जाकर जीएसटी की पाठशाला लगाकर व्यापारियों को ऑनलाइन जीएसटी के बारे में बताएंगे।
उन्होंने कहा कि रथयात्रा के बुंदेलखंड भ्रमण के लिए 6 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है जिसमें महानगर अध्यक्ष संतोष साहू, सेना जिलाध्यक्ष शकील खान, संजय सर्राफ, कुलदीप सिंह दांगी, अमित सेठ, मृत्युंजय तिवारी आदि को शामिल किया गया है।
इस अवसर पर नगर संरक्षक प्रभु दयाल साहू, प्रदीप गुप्ता, शशिकांत कारलेकर, पंकज शुक्ला, शेख नफीस कुरेशी, विनोद साहू बरुआसागर, सेनाध्यक्ष बंटी खटीक, दीपक सोनी सराफा, अभिषेक सोनी जैकी पहलवान, विक्रांत सावला, रोहित गुप्ता, अब्दुल नफीस, अंकित गुप्ता, रवि कंचन, सुदर्शन कथूरिया, धर्मवीर सिंह दांगी, मृत्युंजय तिवारी, सोयल साहू, शशिकांत राय, राजेंद्र गुप्ता, रोहित अग्रवाल, सोहन लाल साहू, योगेश गुप्ता, साहिल खान आदि उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत महामंत्री कुलदीप सिंह दांगी ने किया।
बैठक का संचालन जिला कोषाध्यक्ष अमित सेठ ने एवं सभी का आभार जिला उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता ने व्यक्त किया।

Jhansidarshan.in