• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

* बच्चों के विवाद पर युवक और उसकी पत्नी की हुई मारपीट

* बच्चों के विवाद पर युवक और उसकी पत्नी की हुई मारपीट

झांसी । थाना नवाबाद क्षेत्र में एक दबंग ने बच्चों के विवाद पर एक युवक को उसके परिवार की मारपीट कर दी जिससे वह घायल हो गया । पुलिस ने उसकी सूचना दर्ज कर कार्रवाई आरंभ कर दी है । बताया जाता है कि शादाब पुत्र सफीक अहमद निवासी टोरिया झोकनबाग झांसी ने बताया है कि बच्चों को चिढाने के पीछे अरसद ने उसको बच्चे के साथ उसकी गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी जिससे वह घायल हो गया । घायल अवस्था में वह थाना नवाबाद आया तो पुलिस ने मामले की सूचना दर्ज कर ली है । उसकी चोटों का डाक्टरी मुआयना कराया है । बताया जाता है कि पुलिस ने इस मामले में जानकारी कर आरोपियों की तलाश कर रही है । पीडित ने बताया है कि वह आय दिन गुण्डा गर्दी करता है जिससे उसकी दहशत क्षेत्र के लोगों ने की है ।

Jhansidarshan.in