• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

लूट की कार सहित दो वांछित शात्तिर गिरफ्तार:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झाँसी | नबावाद थाना क्षेत्र के पास से कुछ दिनों पहले लूट की घटना को अंजाम देने वाले शातिर अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार कर लिया |

ज्ञात हो कि 1 मई की रात को दो बदमाशों द्वारा नबाबाद थाना क्षेत्र के रिमझिम बार के पास एक फौजी के साथ लूट की घटना को अंजाम दियागया था । उक्त लूट की घटना के आरोपियों तक पहुंचने के लिए झांसी पुलिस की गठित टीम लगातार प्रयास कर रही थी । कि तभी शनिवार को दोपहर करीब 12 बजे स्वाट प्रभारी विक्रम सिंह तथा कोतवाली थाना प्रभारी आशीष सिंह को सूचना मिली कि कुछ अपराधी किस्म के व्यक्ति आशिक चौराहा से निकल रहे । सूचना पर पुलिस ने हमराह अपनी टीम के साथ आशिक चौराहा पर नाकेबन्दी कर दी कि तभी एक सिल्वर रंग की टाटा टियागो कार से दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए जिन्हें पुलिस ने रोकने का प्रयास किया किंरु वह नही रुके ओर भागने लगे । पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए घेराबन्दी कर दो व्यक्तियों को कार सहित पकड़ लिया । कर के अंदर से बैग भी बरामद हुआ । पुलिस दोनों को पकड़ कर थाने ले आयी और उनसे सख्ती से पूछताछ की । पूछताछ के दौरान उन्होंने 1 मई की रात को लूट की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार ली । उन्होंने बताया कि कार सवार फोजी विनोद कुमार मालवीय हमे ग्वालियर रोड पर मिला था और बबीना का रास्ता पूछने लगा था । किंतु हमने उसे लूटने की नीयत से उसे रास्ते से भटका दिया और उसे रिमझिम बार के पास ले आये । ओर उसे असलहों के बल पर कार और बेग में रखा सामान लूट लिया । अभियुक्तों ने उक्त लूटी गई कर को सागर में छिपाकर रखा था जिसे पुलिस ने दविश देते हुए बरामद कर लिया । उक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध थाना नवाबाद तथा कोतवाली में संबंधित धाराओं में कार्यवाही की जा रही है । अभियुक्तों ने अपना नाम राहुल शर्मा निवासी रजाखेड़ी थाना पद्माकर नगर जिला सागर म.प्र.,ऋषभ दांगी निवासी ग्राम पेंता थाना दतिया बताया है । उक्त अभियुक्त वर्तमान मिशन कम्पाउंड में रहते है । उनके पास से लूट की कार सहित दो मोबाइल,2 जिंदा कारतूस सहित एक 315 बोर का तमंचा,लूटे गए 12,500 रुपए,भारतीय सेना का 1 परिचय पत्र,1 एटीएम कार्ड,1 आधार कार्ड तथा एक बैग में उक्त फौजी के कपड़े तथा अन्य सामान बरामद किया गया है ।

 

रिपोर्ट-=आयुष साहू

Jhansidarshan.in