दुनिया जाए भाड़ में, हम ही हैं खुदा ! जो चाहेंगे वह होगा,अपराधियों के साथ हैं इसलिए अपराधियों को दिलवाई जमानत
झाँसी। थाना नवाबाद अंतर्गत पिछोर में BJP के कार्यकर्ता शिवम तिवारी के ऊपर हुए प्राणघातक हमले के आरोपियों को दरोगा ने बचाने के लिए गैरकानूनी तरीके से विवेचक ही बदल डाला। जिससे आरोपियों को आज सीजीएम कोर्ट झांसी में जमानत दे दी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिवम तिवारी बीजेपी का सक्रिय कार्यकर्ता है जिसके ऊपर 2 दिन पूर्व मोठ निवासी मोंटी यादव समेत 6 आरोपियों ने तमंचे से फायर कर दिया था । जिस के संबंध में मोंटी यादव समेत छह लोगों के ऊपर 307, 147, 323, 504, 506 का मुकदमा 334/17 थाना नवाबाद में दर्ज किया गया था । उक्त मामले की विवेचना विश्वविद्यालय चौकी इंचार्ज अवध नारायण पांडे को दी गई थी। इसी दौरान सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल देर रात उक्त मामले की विवेचना विश्वविद्यालय चौकी इंचार्ज से हटाकर बजरंग चौकी इंचार्ज को दे दी गई । जिसके बाद गिरफ्तार हुए तीन आरोपियों को आज सुबह साधारण धाराओं में पेश कर नवागत पुलिस ने जमानत दिलवा दी । वही विश्व विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि कोई भी इंस्पेक्टर विवेचक को बिना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश के बिना नहीं बदल सकता ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि नवाबाद पुलिस ने आरोपियों को बचाने के लिए रातोंरात गैरकानूनी तरीके से विवेचक बदलकर आरोपियों को जमानत दिलवा दी । गौरतलब है कि नवाबाद इंस्पेक्टर देवेंद्र दुबे के ऊपर इससे पहले भी कई मामलों में गलत ढंग से विवेचना में धाराओं से छेड़छाड़ करने के आरोप लगते रहे हैं ।

:रि.-= मोहम्मद इरशाद मंसूरी