आर के इवेंट द्वारा मिस और मिस्टर बुंदेलखंड के साथ बुंदेलखंड के कलाकारों का हुआ अभूतपूर्व सम्मान
झाँसी / बुंदेलखंड में एस के एकेडमी द्वारा झांसी के दीनदयाल सभागार में मिस्टर एंड मिस बुंदेलखंड का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाया साथ ही साथ इंडिया टैलेंट मैं युवक युवतियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया विभिन्न फिल्मी गानों पर प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रतिभा का डांस दिखा कर लोगों का मन मोह लिया और बॉलीवुड के कलाकारों की आवाज और अंदाज की नकल कर दर्शकों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया साथ ही साथ प्रतिभागी युवतियों और युवक ने दूल्हे और दुल्हन के नए रुप में सभी को आकर्षित किया l
कार्यक्रम का निर्णायक मंडल इस बार मुंबई से आए मिस्टर आर्यन वेद जिन्हें फिल्म स्टार मिस्टर वर्ल्ड मॉडल का अवार्ड दिया गया है और उन्हीं के साथ फरीदाबाद से आई हुई फैशन डिज़ाइनर मिस सोनम महेश्वरी के नेतृत्व एवं झांसी की प्रमुख समाज सेवी दीदी नीति शास्त्री जी व नीरज साहू झांसी दर्शन प्रमुख की देखरेख में संपन्न हुआ l
प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों ने अपना दमखम बड़े ही प्रमुखता से बड़े ही सजगता से निभाया लेकिन कहते हैं कि पुरूस्कार तो किसी एक ही को मिलता है और इसी क्रम में प्रथम सिमरन कौर मिस बुंदेलखंड, सेकंड प्रमिला पीटर व तृतीय रितिका अंसारी रही l
वही मिस्टर बुंदेलखंड 2017 का खिताब क्रमश प्रथम अतुलेंद्रे प्रताप सिंह, सेकंड अलीम खान, तृतीय बृजेश कुमार मौर्या रहे l
अन्य पुरस्कारों में प्रताप सिंह प्रथम व सेकंड प्रिंस का पांडे को व तृतीय मोनिका सिंह रहे l कार्यक्रम में प्रमुख रुप से आए हुए स्पेशल प्रोग्राम के तहत रोहित एंड ग्रुप बैंड ने समा बांधा उन्होंने झलकियां प्रस्तुत की नए और पुराने गीतों की l वही जिमनास्टिक जैसे उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए मनीष एंड टीम ने सभी के दिल को आकर्षित करने वाला एक उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन किया झांसी से उभरता हुआ चेहरा शिव सागर क्रिएशन ने धमाकेदार बालीवुड गाने पर नृत्य कर अपनी कला का प्रदर्शन किया वही एस के ग्रुप की ओर से भी कार्यक्रम में चार चांद लगाने के लिए मुस्कान और शगुफ्ता खान ने अपनी अदाओं का जलवा बिखेरा l
कार्यक्रम का उद्घाटन झांसी के बुंदेलखंड के बुंदेली हर बुंदेलखंड की जुबान पर एक नाम हरगोविंद कुशवाहा जी राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने किया मुख्य अतिथि के रूप में झांसी के लोकप्रिय विधायक पंडित रवि शर्मा उपस्थित रहे और विशिष्ट अतिथि के रुप में संतराम पेंटर जी योगी रमानी , मनोज गुप्ता, झांसी मीडिया क्लब के सम्माननीय पत्रकारों के मसीहा अध्यक्ष मुकेश वर्मा, मनीष रावत जी सूर्य प्रताप सिंह, उपस्थित रहे l
SK अकादमी द्वारा बुंदेलखंड में बुंदेली फिल्मों को बढ़ावा देने हेतु नए और पूर्व कलाकारों का जोरदार सम्मान दिया गया उन्हें मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया जिससे कार्यक्रम में उत्साह वर्धन हुआ l
अंत में कार्यक्रम का आभार एस के इवेंट कंपनी के डायरेक्टर समीर खान ने आए हुए सभी गणमान्य अतिथियों एवं उपस्थित जनमानस का आभार व्यक्त किया l