झाँसी | नबावाद थाना क्षेत्र के जेडीए कालोनी वीरांगना नगर निवासी जमुनाबाई पत्नी स्व.गणेश प्रसाद ने नवाबाद थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया की उसके पति की मृत्यु हो चुकी के और वह रेलवे में कार्यरत हैं | जमुनाबाई ने बताया की उसके मोहल्ले में रहने वाला सुशील गौड़ पुत्र राम गौड़ आवारा किस्म का झगड़ालु व्यक्ति हैं और उससे बेबजह रंजिश मानता हैं और फर्जी तरीके से मकान पर कब्जा करना चाहता हैं और जान से मारने की धमकी देता हैं | जमुनाबाई ने अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए नबावाद थाना प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर सुरक्षा की तथा उक्त सुशील के विरुद्ध कार्यवाही करने की प्रार्थना की |
ज्ञात हो की अभी हाल में सीता होटल के सामने रहने वाली एक महिला ने आरोपी सुशील गौड़ पर
एक लाख साठ हजार रुपए धोखाधड़ी कर हड़पने का आरोप लगाया जिसकी तहरीर नवाबाद थाने में दी गयी | नवाबाद थाने की इलाइट चौकी इंचार्ज ओपी यादव ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया | सुशील गौड़ पहले अपने आप को पत्रकार बताता था एवं कई लोगों को नौकरी के नाम पर तथा जालसाजी में लिप्त रहते हुए अब तक पुलिस से बचता रहा हैं |
रिपोर्ट-=आयुष साहू