• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

ग्राम प्रधानों के मोबाइल नंबर एकत्रित कर सिंचाई विभाग के अधिकारी भी प्रधानों के संपर्क में रहे-जिलाधिकारी:रिपोर्ट -=आयुष साहू

 

झाँसी | बाँध से पानी छोड़ने से पहले बांधों के नीचे कसे गाँवों में एसडीएम् मुनादी द्वारा प्रसार करा दे |
उक्त निर्देश विकास भवन में बाढ़ क्षेत्रों के अनुश्रवण हेतु स्टीयरिंग ग्रुप की बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी कर्ण सिंह चौहान ने दिए | उन्होंने निर्देश दिए की एसडीएम बाढ़ अथवा जल भराव से प्रभावित गाँवों के ग्राम प्रधानों के मोबाइल नंबर एकत्रित कर सिंचाई विभाग को उपलध कराएं जिससे की सिंचाई विभाग के अधिकारी भी ग्राम प्रधानों के संपर्क में रहे |
जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग को निर्देश देते हुए कहा की बाढ़ अथवा जल भराव की स्थिति में बांधों में उचित मात्रा में स्टाफ अथवा मजदूरों की व्यस्था कर ले जिससे की बाद में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े | इसके साथ ही गोताखोर और नाव चलाने वालों से भी संपर्क स्थापित कर ले |

जिलाधिकारी ने समस्त एसडीएम को तीन दिन के भीतर समस्त बाढ़ नियंत्रण चौकियों का निरिक्षण करने का आदेश दिया | उन्होंने कहा की बाढ़ अथवा जल भराव की स्तिथि में शहरी अथवा ग्रामीण क्षेत्रों में रात्रि में भी कार्य कराने की आवश्तकता होती है | ऐसी देश में विधुत विभाग द्वारा उचित मात्रा में बिजली की व्यवस्था की जाए | लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी |
जिलाधिकारी ने गाँवों के सीएचसी तथा पीएचसी को और अधिक अक्रिय करने को कहा | बांधों तथा डैमों की सुरक्षा के लिए पीएसी तथा होमगार्डों के जवानो द्वारा पेट्रोलिंग के लिए प्रबंध करने को कहा | उन्होंने कहा की क्षेत्रों से जर्जर तारी की शिकायत अधिक मात्रा में आ रही हे जिसे तुरंत दुरुस्त कराया जाए |
|
इस दौरान बैठक में अपर जिलाधिकारी विजय बहादुर सिंह,एसडीएम मऊरानीपुर सुनील कुमार शुक्ला,माताटीला अधिशासी अभियंता मो.फरीद,डीएसओ अनूप तिवारी,विधुत अधिशासी अभियंता यदुवेन्द्र उपस्तिथ रहे |

 

रिपोर्ट -=आयुष साहू

Jhansidarshan.in