झाँसी | झाँसी के राजा महाराजा गंगाधर राव तथा झाँसी की महारानी और स्वतंत्रता संग्राम की प्रथम दीपशिखा रानी लक्ष्मी बाई(मनुबाई) की 175 वी वैवाहिक वर्षगाँठ पर रानी तथा राजा के स्वरूपों के माध्यम से वैवाहिक कार्यक्रम आयोजित कर महानगर में बड़ी धूमधाम से मनाई गयी |
इस अवसर पर लक्ष्मी व्यायाम मंदिर इण्टर कॉलेज से महाराजा गंगाधर राव की बरात यात्रा निकाली गयी | बग्घी पर सवार महाराजा गंगाधर राव के स्वरूप तथा समस्त बरात यात्रा ने नगर की विभिन्न गलियों का भृमण कर महाराष्ट्र गणेश मंदिर पहुंची | जहां महाराजा तथा महारानी की वरमाला कार्यक्रम का आयोजन हुआ | इस दौरान समस्त नगरवासी रानी तथा राजा के वैवाहिक मंगल कार्यक्रम में शामिल हुए |
इस शुभ अवसर पर मुख्य रूप से महारानी के वंशज प्रपोत्र अरुण राओ,वरिष्ठ समाजसेवी मनमोहन गेड़ा,गजानन खानवलकर,अरविन्द ओझा,राजेश साहू मोहन नेपाली,नीति शास्त्री सहित समस्त नगरवासी मौजूद रहे |
रिपोर्ट-=आयुष साहू