• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

रेडीमेंट गारमेंट फर्म खोलने को लेकर की 8 लाख 50 हजार की धोखाधडी:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झांसी। कोतवाली पुलिस ने एक धोखाधडी का एक मामला दर्ज कर लिया है।
अशीष गुप्ता पुत्र प्रमोद निवासी लक्षमण गंज झांसी ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया है कि शहनवाज, निवासी ओरछा गेट, आसामा उर्फ सायना उर्फ अप्पू पत्नी निवासी लक्षमण गंज झांसी ने उसके साथ धोखाधडी करके कपडों का व्यवसाय की बात को लेकर कूट रचित प्रपत्र दिखाकर वादी को अपने विश्वास में लेकर रेडीमेंट गारमेंट फर्म खोलने का झांसा देकर साझेदारी का प्रलोभन देकर अलग अलग तारीखों पर कुल 8 लाख 50 हजार रूपया लेकर हडप लिया है। इस संबंध में पीडित ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने मामले की जांच पडताल के बाद प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश भी आरंभ कर दी है।

 

रिपोर्ट-=आयुष साहू

Jhansidarshan.in