• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

योगी सरकार में दबंगों का राज, गरीब असुरक्षित,  याद आ रहा मायावती राज:रि. उमाशंकर

 

झांसी। उत्तर प्रदेश में जनता ने भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत देकर सुख शांति अमन चैन,न्याय की आस लगाई थी लेकिन प्रदेश की योगी सरकार दबंग बाहूबलियां पर कमांड करने में असफल नजर आ रही है जिससे जनता को अब मायावती राज की याद आने लगी है।
उत्तर प्रदेश के हर जिले से सरकार बदलने के बाद भी गुण्डा बदमाशों के हौसले बुलंद नजर आ रहे है। महिलाएं एवं गरीब तबके वर्ग के लोग आज भी परेशान हो रहे है। थानों में उनकी कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है। अधिकारी मठाधीश बनकर शासन के निर्देश को कार्यालयों की फाइलों समेट कर रखे है। पिछली सरकार में जिन दबंगों ने अधिकारियों से मिलकर जिस तरह गुण्डगर्दी कर रखी थी वह आज अपने कार्यों को सरेआम अंजाम दे रहे है। महिलाओं का उत्पीडन दबंगों द्वारा किया जा रहा है।
अभी हाल में रक्सा थाना क्षेत्र में एक महिला को दबंग ने इतना अधिक उत्पीडन किया और उसकी संदिग्ध परिस्थतियों में मृत्यु हो गई। पुलिस ने उस मामले को आत्म हत्या में बदल कर मामले को दबा दिया। इसी प्रकार सीपरी बाजार पुलिस ने मीडिया क्लब के अध्यक्ष मुकेश वर्मा के घर हुई फायरिंग के मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। कोतवाली क्षेत्र में मंदिरों की चोरी और चेन स्नेचिंग की घटनाएं लगातार बढती रही लेकिन पुलिस ने कोई खुलासा नहीं किया।
इसी प्रकार नवाबाद थाना क्षेत्र के मेडिकल कालेज झांसी के हाॅस्टल में हुई डा. प्रीति की संदिग्ध अवस्था में हुई मृत्यु के बारे में उसकी हत्या का आरोप लगाए जानेे के बाद भी पुलिस ने इस मामले में अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं की।
समाजवादी पार्टी के शासन के दौरान आरटीओं आॅफिस से हुई चोरी के मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। दरगढ दबा व्यवसायी चोरी के मामले में पुलिस ने कोई खुलासा नहीं किए। थाना टोडी फतेहपुर में विगत भैयालाल को दबंगों ने पीटपीट कर सिर फोड दिया और पुलिस ने उसकी एफआईआर भी दर्ज न करके एनसीआर दर्ज करके टरका दिया जिससे पीडित न्याय की लिए भटक रहा है।एसएसपी दरबाज में आने के बाद भी उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई।
यही हाल उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था का है जहां दबंग लोग रूपयों के दम पर योगी सरकार के अधिकारियों से अपने मनमर्जी से कार्य ले रहे है। गरीब तबके वर्ग का व्यक्ति की कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
वाहन चेकिंग के नाम आम आदमी को उत्पीडन हो रहा है और पुलिस को इस चेकिंग से न चोरी के वाहन मिल और चोर पकड गए। ऐसे पुलिस वाहन आय दिन वाहन चेकिंग करके लोगों को परेशान कर रही है। इससे लोग योगी सरकार पर अपने खुन्नस व्यक्त करते देखे जाते है।
रि. उमाशंकर

Jhansidarshan.in

You missed