झाँसी | अधिकारी अपनी कार्यशैली में सुधार लाये और ठीक ढंग से अपने कार्यों का सम्पादन करे |
प्राधिकरण के कार्यों में अधिकारीगण भी सम्बेदंशील होकर कार्य करे |
उक्त निर्देश झाँसी विकास प्राधिकरण की 71 वी बोर्ड बैठक की अध्यक्षता कर रहे मंडलायुक्त अमित गुप्ता ने दिए |
मंडलायुक्त ने जेडीए की कार्यप्रणाली पर कड़ी नाराजगी प्रकट की और कार्यप्रणाली में सुधार की चेतावनी देते हुए कहा की मनमर्जी की जगह प्राधिकरण के हित में कार्य करे |
मंडलायुक्त ने प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में प्रस्तावित आय में निर्माण/विकास शुल्क चार करोड़ को बारह करोड़ किये जाने तथा शमन शुल्क को 80 लाख से बढ़ाकर चार करोड़ करने के निर्देश दिए |
मंडलायुक्त ने 62 के सर्वे कार्य पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए | मंडलायुक्त ने स्पष्ट रूप से निर्देश देते हुए कहा की जो 62 गाँव प्राधिकरण की सीमा में आ गए हे वहां नोटिस बोर्ड लगाकर बिना नक्शा पास कराकर बनाये जा रहे निर्माण कार्य को अवैध माना जाए | इस निर्माण की जिम्मेदारी अवर अभियंता की होगी | और उक्त कार्य दो दिन के अंदर पूरे कर लिए जाए |
बैठक में पंडित दीनदयाल सभागार के सुंदरीकरण कार्य की स्वीकृति प्रदान की गयी | उन्होंने निर्देश दिए की सुंदरीकरण के जो भी कार्य कराये जाए वह मानक के आधार पर गुणवत्तापूर्ण हो अन्यथा कार्यवाही की जायेगी | सुंदरीकरण के कार्य पर लगभग तीन करोड़ रुपए का व्यय प्रस्तावित हे |
अवैध निर्माण को ध्वस्त करने तथा अतिक्रमण को हटाने हेतु बैठक में जेसीबी मशीन को खरीदने के लिए प्रस्ताव पास किया गया |
मंडलायुक्त ने पंचतंत्र पार्क के रख रखाव हेतु निजी फर्म/संस्था की निविदा प्रक्रिया प्रारम्भ करने के निर्देश दिए | उपाध्यक्ष ने बताया की ठेकेदार पार्क के 3-4 वर्ष के ठेके के लिए तैयार नहीं हे यदि ठेके को 10 वर्ष के लिया दिया जाए तो पार्क का ठेका हो सकता हे |
इस दौरान जिलाधिकारी कर्ण सिंह चौहान,उपाध्यक्ष चंद्र विजय सिंह,नगर आयुक्त अरुण प्रकाश,जेडीए सचिव आर.पि.मिश्रा,सयुंक्त आयुक्त उद्योग सुधीर कुमार,कोषाधिकारी अटल राज भास्कर,सहित विद्युत विभाग,जल निगम,लोक निर्माण विभाग के मंडलीय अधिकारीगण उपस्तिथ रहे |
रिपोर्ट-=आयुष साहू