• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

होटल के ऊपर लगी स्ट्रीट लाइट से अंडरग्राउंड हो रही थी बिजली चोरी:रिपोर्ट-=आयुष साहू

 

झाँसी | नवाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक होटल के माध्यम से घर में अंडरग्राउंड बिजली चोरी की जा रही थी | मोके पर पहुंचकर विजिलेंस टीम ने घर में हो रही बिजली चोरी को पकड़ लिया |
प्राप्त जानकारी के अनुसार नवाबाद थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड पर होटल ड्रीमलैंड के नाम से एक होटल स्तिथ है ओर उसके सामने अशोक साहू का आवास है | होटल के ऊपर बगल से स्ट्रीट लाइट लगी हुई है | स्ट्रीट लाइट में कटिया तार डालकर होटल से रोड से होते हुए अंडरग्राउंड बिजली चोरी की जा रही थी | बिजली की चोरी की सूचना पर पहुंची बिजिलेंस टीम ने उक्त घर तथा होटल में छापामार कार्यवाही करते हुए बिजली चोरी को पकड़ लिया और भारी मात्रा में बिजली के तार की जब्त कर लिया |
SDO शोभित दीक्षित ने बताया की उक्त उपभोगता संध्या साहू पत्नी अशोक साहू द्वारा मौके से आठ किलोवाट के हिसाब से 32000 रुपए समन शुल्क के रूप में जुर्माना वसूल किया गया |
इस दौरान झाँसी विजिलेंस प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला,SDO शोभित दीक्षित,जे०इ० सुरेंद्र सिंह,पी एम् कुशवाहा मौजूद रहे |

Jhansidarshan.in