• Sun. Jul 6th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

झांसी के रेस्टोरेंट में बनी अवैध केबिन,पुलिस ने मारा छापा,और फिर :रिपोर्ट-=आयुष साहू

 झांसी । कोतवाली थाना क्षेत्र के शहर के बीचों-बीच पंचकुइयां तिराहा स्तिथ हम तुम रेस्टोरेंट मे एसएसपी अखिलेश चौरसिया के निर्देशन में सीओ सिटी जंग बहादुर व इंस्पेक्टर कोतवाली आशीष मिश्रा एवम महिला थाना प्रभारी निरीक्षक अर्चना ने भारी पुलिस बल के साथ छापा मारकर वहां पर बनी हुई केबिनों के अंदर बैठे हुए युवक-युवतियों को पकड़ लिया और साथ ही साथ रेस्टुरेंट में बने कमरों की तालाशी ली । पुलिस पकड़े गए युवक युवतियों को थाने ले आयी । यहां उनके परिजनों को बुलाकर हिदायत देते हुए कड़ी कार्रवाही करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया । वहीं संबंधित कोतवाली थाना में देखने मे प्रतीत होता है कि कुछ युवक युवतियों को छोड़ा नही गया । उनके अभिभाबक उनके छुड़वाने की गुहार लगाते हुए नजर आए एवम मामले को रफा दफा करने में पुलिस भी सहयोग देती नजर आयी क्योंकि यह मामला नवयुवक युवतियों के भविष्य का भी है ।

रिपोर्ट-=आयुष साहू

Jhansidarshan.in