झाँसी | सीपरी थाना क्षेत्र के किराना बाजार स्तिथ एक ज्वेलर्स की दुकान पर योजना अनुसार ग्राहक बनकर आयी पांच महिलाओं ने करीब 8 से 10 लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया है |
सीपरी थाना क्षेत्र के किराना बाजार में मनोज जैन ज्वैलर्स के नाम से एक ज्वैलर्स की दुकान स्तिथ है | जिसके संचालक मनोज जैन है | आज शाम दुकान पर मनोज जैन का लड़का रिषभ जैन दुकान पर बैठा हुआ था की तभी करीब पौने छः बजे के समय तीन महिला ग्राहक दुकान में आयी और ऋषभ से चांदी की पायल दिखाने को कहा | ऋषभ ने उनको चांदी की पायल दिखाई की तभी एक महिला ने सोने की बालियां दिखाने को कहा | ऋषभ दुकान में रखी बालियों के डिब्बों को उठा लाया और दिखाने लगा | की तभी दो महिलायें और आ गयी और ऋषभ को काऊंटर में बाहर की ओर रखी ज्वेलरी दिखाने को कहा | जिस पर ऋषभ बाहर की और चला गया और ज्वैलरी दिखाने लगा | दुकान का नौकर सोने के डिब्बे को काउंटर के अंदर रखकर अपने कार्य में व्यस्त हो गया | तभी मौका देखते हुए तीनो महिलाओं ने बच्चे को सीसीटीवी कैमरे की आड़ में खड़ा कर लगातार तीसरे प्रयास में डिब्बे को उठा लिया और बहाना बनाते हुए दुकान से चली गयी | जब ऋषभ ने काउंटर में देखा तो वहां से सोने का डिब्बा गायब था | डिब्बे में करीब तीन सौ से साढ़े तीन सौ ग्राम सोना था जिसकी कीमत 8 से 10 लाख रुपए बतायी जा रही | चोरी की घटना दुकान में लगे सीसी टीवी कैमरों में कैद हो गयी है | बाजार में हुई चोरी की घटना से समस्त व्यापारियों में हड़कंप मच गया | समस्त व्यपारी एकत्र होकर थाना पहुंचे और घटना की सूचना से अवगत कराया | पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है |
बाजार में हुई चोरी से उ०प्र० महानगर व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष संतोष साहू ने रोष प्रकट करते हुए कहा की प्रदेश के मुख्यमंत्री ने व्यापारियों के हित की सुरक्षा के लिए कहा था किन्तु योगी सरकार में व्यापारी असुरक्षित है और घटनाओं का शिकार हो रहा है |
रिपोर्ट-=आयुष साहू