दूकानदार आटा में कर रहे घाटा, कहीं गड़बड़ हैं बाँट, तो कहीं पर काँटा
झाँसी । इस समय पूरे बुंदेलखंड में घटतौली एवं िमलावट खोरी का खेल काफी जोरों पर चल रहा है । घटतौली का यह खेल खुले बाजार घड़ल्ले से चल रहा है । विभाग द्वारा लम्बे समय से कार्यवाही न िकए जाने के कारण विभाग सवालों के कटघरे में नजर आ रहा है । बाँट माप औऱ खाद्य विभाग कुम्भकर्ण की नींद सो रहा है ।िजससे लोगों के साथ घटतौली का खेल खुले आम खेला जा रहा है ।
वर्तमान समय में बाजार में कई ब्रांड का आटा िबक रहा है कुछ ब्रांड आटे में जमकर िमलावट की जा रही है । इसमें सरकारी राशन की दुकान से कालाबाजारी द्वारा लाया गया गेहूं व चावल िबना साफ िकए पीस िदया जाता है औऱ ब्रांडेड बोिरयों में भरकर ऊँचे दामों पर बेचा जा रहा है । िजसे खाने से लोगों का स्वास्थ्य खराब हो रहा है । 50 िकलोग्राम की बोरी खरीदने पर उसमें 1- 2 किलोग्राम आटा कम िनकलता है । वहीं िपसाई करने वाले तो घटतौली का कारोबार शहर से लेकर गांव तक चला रहे हैं । कोई तराजू के पलड़े में चुंबक िचपकाए हुए है तो कोई पत्थर के बाँट बनाए हुए है । कई स्थानों पर तो काँटे में ही होिशयारी करके कम तौला जा रहा है । कई दुकानों पर तो बाँट पर िवभाग की सील ही नही लगी हुई है । यह कारोबार काफी समय से चल रहा है । लेिकन बाँट माप व खाद्य िवभाग के अिधकािरयों द्वारा कार्यवाही तो दूर, इस ओर ध्यान तक नहीं िदया जा रहा है ।
:रि.-=उदय नारायण कुशवाहा
********************************
एडवर्टाइजमेंट के लिए संपर्क करें=neeraj-:sahu 0 8 0 5 2 2 0 2 0 3 2
canny- constructions भवनों के नक़्शे वास्तु के अनुसार बनाये जाते हैं एवं उनका कुशलतापूर्ण निर्माण.