झांसी मे डायल 100 में टकरा रहे थे जाम,छापे में पकड़े नशेड़ी पुलिस वाले
झांसी / जिन कंधों पर जिम्मेदारी होती है उन्हें अपनी जिम्मेदारी हर पल हर क्षण बड़े ही ईमानदारी लगन और मेहनत से निभाना पड़ती है l लेकिन अक्सर हमारी आदतें इन सब को बहुत पीछे छोड़ती हैं और यदि हम नशे के आदी हो जाए तब कर्तव्य को भी दरकिनार कर देते हैं l
ऐसा ही एक मामला सामने आया है डायल हंड्रेड की 368 नंबर की पी आर बी वाहन और उसमें उपस्थित चार सिपाही ने अपने शौक को पूरा करने के लिए कानपुर चुंगी के पास से अंधेरे में एक स्थान पर पीआरबी वाहन को खड़ी करके बियर के जाम आपस में टकरा रहे और मजा लेने लगे तभी किसी ने देखा कि जिन्हें जिम्मेदारी सौंपी है वह बीयर पीने में मस्त हैं और अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस कंट्रोल में सूचित किया, पुलिस कंट्रोल ने तत्काल अपने उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया इस पर अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने तत्काल सीओ सिटी जंग बहादुर सिंह को निर्देश दिए की मौके पर पहुंचकर तस्दीक करें l सीओ सिटी जंग बहादुर ने मौके पहुंच कर निरीक्षण किया तो बात सही पाई गई इस पर तत्काल प्रभाव से उन्हे पकड़ लिया गया और उनका चिकित्सय परीक्षण करवाकर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया l
neeraj sahu