झांसी। उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जिलाधिकारी झांसी द्वारा गठित की गई टीम द्वारा आज पेट्रेाल पम्प पर गडबडी को चैक करने के लिए छापामारी की गई जिसमें विभिन्न बिन्दुओं को जांच किया गया ।
जिलाधिकारी के निर्देश पर बनी टीम में जिला पूर्ति अधिकारी, बांटमाप अधिकारी,पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा आज पेट्रोल पम्प पर चेकिंग की गई जिसमें पेट्रोल पम्पों पर हडकंप मचा रहा। टीम ने सर्वाधिक बिक्री करने वाले पेट्रेाल पम्पों को चेक किया। उन्होंने कहा है कि ऐसी सूचना मिल रही थी कि कुछ पेट्रेाल पम्प चिप लगाकर पेट्रोल की गडबडी करते है जिसको देखते हुए ऐसा कदम उठाया गया है। हालांकि अभी टीम को कोई गडबडी नहीं मिली है ।
:रि.-=मो०इरशाद मंसूरी
editor -umashankar
*********************************************
ADAD neeraj :-: sahu ADAD एडवर्टाइजमेंट के लिए संपर्क करें