• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

जे सी आई कोहनूर की अध्यक्षा बैशाली पुंशी को किया आइडियल एवार्ड से सम्मानित:रि.-=आयुष साहू

झांसी। आज जेसीआई कोहनूर की अध्यक्षा बैशाली पंुशी को मार्केट संवाद ने आइडियल एवार्ड बूमन एवार्ड से सम्मानित किया। इस मौके पर बैशाली पुंशी ने कहा है कि यह एवार्ड पूरी कोहनूर टीम की मेहनत का नतीजा है जिसकी बजह से आज वह इस मुकाम पर है। यह एवार्ड उन्हें एक जिम्मेदारी का एहसास दिलाता है कि अब आगे भी इसकी गारिमा निरंतर समाज में बनाए रखेगें। इस मौके पर पूर्व जोन अध्यक्ष जेसी गिरीश मोदी, विजय अग्रवाल, समाज सेवी मनमोहन गेडा, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय पटवारी, बीकेडी प्रचार बाबूलाल तिवारी, पूर्व जोन लेडी डायरेक्टर गीता गुप्ता, आचार्य हरिओम पाठक, जीत पंुशी, अंजली सहन, सौम्या अग्रवाल, भूमिका, प्रियंसी साहू, योगेश, रोशनी, नीता मिश्रा, मनोज अग्रवाल, शिवाली अग्रवाल, जगदीश, कमल , राखी, रचित पुंशी आदि उपस्थित रहे। 

:रि.-=आयुष साहू

*********************************************

ADAD neeraj :-: sahu  ADAD एडवर्टाइजमेंट के लिए संपर्क करें

   : –   8 0 5 2 2 0 2 0 3 2   – :  CALL …….
Jhansidarshan.in