• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

! प्रेम प्रसंग ! झांसी में देशी कट्टे से दिनदहाड़े युवक ने खुद को मारी गोली,मौके पर ही दम तोड़ा::रि.-=मो०इरशाद मंसूरी

झांसी में दिनदहाड़े युवक ने खुद को मारी गोली प्रेम प्रसंग के चलते मौके पर ही दम तोड़ा

प्रेम-प्रसंग में युवक ने बीच सड़क पर खुद को मारी गोली, मौक पर ही मौत

झांसी। थाना प्रेमनगर अन्तर्गत दिन-दहाड़े एक कम उम्र युवक ने खुद को देसी कट्टे से गोली मार ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। दिन-दहाड़े हुयी इस धटना से इलाके मे सनसनी फैल गयी। सुचना पाकर मौक पर पहुॅची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जॉच शुरू कर दी है। मामला प्रेमनगर थाना अन्तगर्त टयूब-वैल रो, खाती बाबा का है। सीाी लोग अपने कामों में व्यस्त थे। तभी करीब 4 बजे खातीबाबा, ट्यूवबेल रोड पर टा्न्सफारर्म के पास गोली चलने की आवाज सुनाई दी। जिसे सुनकर मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने घर के बाहर देखा तो काले रंग की स्कूटी क्रमांक यूपी93एक्स9508 खड़ी हुई थी और एक युवक खून से लथपथ पड़ा हुआ था। यह देख इसकी सूचना डायल 100 को दी गयी। डायल 100 ने मौक पर पहुॅच कर देखा कि युवक की मौत हो चुकी थी और स्कूटी पर देसी तमंचा रखा हुआ था। डायल 100 ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी। अन्न-फान्न में थाने की पुलिस, एस.पी.सिटी दिनेश सिहं समेत कई अधिकारी मौक पर पहुॅच गयें।

वही फौरन्सिक विभाग की टीम ने भी मौके पर पहुॅच कर धटना स्थल का मुआयना किया और जॉच के नमूने भरे। एस.पी.सिटी दिनेश सिहं ने बताया कि मामले की जॉच की जा रही है। पोस्टमार्टम और तहरीर आने बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।

वही, मृतक की पहचान प्रशांत बुंन्देला उम्र लगभग 18 वर्ष पुत्र मनोज बुन्देला निवासी प्रेमनगर, झांसी के रूप में हुयी। मृतक प्रशांत कक्षा 10 का छात्र बताया गया है। शिनाख्त होने के बाद इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी गई। मृतक के दादा मेवा लाल अपने परिवार के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने बताया कि मृतक के पिता की बीमारी के चलते काफी समय पहले मौत हो चुकी है। मृतक की एक बहन है । मृतक के पिता की मौत के बाद उसकी मां ने दूसरी शादी कर ली। जिसके मृतक और उसकी बहन अपने दादा के साथ ही रहते थें ।

धटना स्थल के पास ही है मृतक की प्रेमिका का घर घटना स्थल पर मौजूद लोगों की मानें तो मृतक का मोहल्ले में आना जाना था । मोहल्ले की रहने वाली एक लड़की से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। आज भी वो उसके घर गया था जहॉ से वो अपनी प्रेमिका और उसकी एक सहेली को लेकर कही गया था । जिसके बाद लौट कर दोनो को घर झोड़ा और प्रेमिका के घर से थोड़ी देर ओर दिन दहाड़े देशी कट्टे से खुद को गोली उमारी ली। जिससे उसकी मौक पर ही मौत हो गयी।

कम्र उम्र के युवक के पास बरामद देशी तमंचा ने पुलिस पर भी उठे सवाल…… दिन-दहाड़े हुयी इस धटना ने सभी को सकते में डाल दिया। इस धटना में प्रयोग होने वाले देशी कट्टे ने कई सवाल खड़े कर दियंे है। एक कम उम्र युवक के पास आखिर देशी कट्टा कहॉ से आया। क्या देशी कट्टा मिलना इतना आसान है कि एक कम उम्र युवक ने आसानी से देशी कट्टा हासिल कर लिया। अगर इतनी असानी से खुलेआम देशी कट्टा कम उम्र युवक को मिल सकता है तो यह पुलिस प्रशासन की नाकामी का ही नतीजा है कि उनके क्षेत्र में खुलेआम देशी कट्टे बेचने वालें पुलिस की पकड़ से दूर है ।

:रि.-=मो०इरशाद मंसूरी

*********************************************

ADAD neeraj :-: sahu  ADAD एडवर्टाइजमेंट के लिए संपर्क करें

   : –   8 0 5 2 2 0 2 0 3 2   – :  CALL …….
Jhansidarshan.in