झांसी । थाना सीपरी बाजार पुलिस ने समाज में भय और आतंक कायम करने के मामले में आम जनता को राहत पहंुचाने के उद्देश्य से तीन लोगों पर गैगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है ।
इशहाक पुत्र भूरा निवासी गुंगावली थाना करैरा जिला शिवपुरी, असलम निवासी गोविंद धर्मशाला दतिया, रामकेश निवासी टोडा रामपुर करैरा शिवपुरी के खिलाफ 2,3गैगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है ।
सीपरी बाजार पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में की तीन पर कार्रवाई ……………………..
