झांसी। थाना प्रेमनगर अंतर्गत सारंधा नगर, हंसारी में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो चोरों को माल सहित गिरफ्तार कर लिया।
पिछले दिनों प्रेमनगर थाना अंतर्गत सारन्ध्रा नगर हंसारी में 16 अप्रैल को श्रीमती छाया गुप्ता ने पुलिस को सूचना देते हुए बताया था कि उसके मकान से कुछ चोरों द्वारा घरेलु सामान चोरी कर लिया है। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मामला पंजीकृत किया था और चोरो को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम को लगाया था | इसी दौरान मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि सारंधा नगर में हुई चोरी के आरोपी वर्मा कॉलोनी के पास खड़ें है। पुलिस ने तत्काल दबिश देकर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया और दो अन्य चोर भागने में सफल रहे। पकडे गए चोरो से सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने चोरी की घटना को स्वीकार लिया और निशानदेही पर चोरी किया गया माल बबीना रोड से खण्डर से बरामद कर लिया | चोरी गए सामान में 01-इनवर्टर बैटरी, 01-टी.वी, 01-मिक्सर ग्राइंडर, 01-इलेक्ट्रॉनिक प्रेस, 01-सूटकेस, 01-चांदी की पायल आदि बरामद होना बताया है। सभी पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम उधम पुत्र पूरन सिंह निवासी हंसारी, झांसी व, बादल पुत्र अमित निवासी आरा मशीन थाना बबीना, झांसी बताया। पुलिस ने चोरी के लिये प्रयोग मे लाये जाने वाले उपकरणों को भी बरामद कर लिया है जिसकी मदद से आरोपी चोरी की वारदात को अंजांत देते थें। पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है |
रिपोर्ट-=मो० इरसाद मंसूरी