झांसी। जब दो प्रेमीयुगल ने एक दूसरे से साथ जीवन जीने और मरने की कसमें खा ली तो अब उनको कौन जुदा कर सकता है। अब तो उन्होंने कानून का सहारा लेकर पुलिस की सुरक्षा ले ली है। बताया जाता है कि आंतिया तालाब के रहने वाले नीरज का एक कुशवाहा की समाज की लडकी से प्रेम हो गया। लडका बीएससी करता है और लडकी 11 की छात्रा है। दोनों को अपने आप को बालिग होने को मानकर प्रेम प्रसंग बढता गया। दोनों ने अपने प्यार को बढाबा देने के लिए साथ जीने मरने की कसमें खा ली। अब वह एक दूसरे का साथ छोडने को तैयार नहीं । दोनों परिवार के लोगों ने उनकी शादी का विरोध करना आरंभ कर दिया। प्रेमी युगल जोडे ने समाज और परिवार की परवाहा न करते हुए घर से भागने का फैसला कर लिया और 20 अप्रैल2017 दोनों ने घर से इलाहाबाद जाकर मंदिर से हिन्दू रीति से शादी कर ली उसके बाद दोनों ने हाईकोट में प्रस्तुत होकर न्यायालय से सुरक्षा प्रदान करने की गुहार लगाई।
उसके बाद जब दोनों ने परिवार से संपर्क किया तो उन्होंने झांसी आने और विरोध न करने का आश्वासन दिया। जैसे ही वह झांसी रेलवे स्टेशन आए तो वैसे ही लडकी के परिवारजन स्टेशन पर पहंुच गए और उन्होंने लडको को दूर करके लडकी को ले जाने का प्रयास किया जिस पर स्टेशन पर विवाद हो गया। मामले की जानकारी होने पर जीआरपी पुलिस मौके पर पहंुची तो उन्होंने हाईकोट का आर्डर दिखाया जिस पर पुलिस ने मामले को थाना नबावाद पुलिस को सौप दिया। थाना नवाबाद प्रभारी निरीक्षक देवंेद्र दुबे ने इस मामले में कार्रवाई आरंभ कर दी है।
रिपोर्ट-=उमाशंकर