• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

हर्षोल्लास से मनाया गणाचार्य विराग सागर जी का 55 वॉं अवतरण दिवस:रि.-मो०इरसाद मंसूरी

हर्षोल्लास से मनाया गणाचार्य विराग सागर जी का 55 वॉं अवतरण दिवस

झाँसी  –  हजयांसी। कवि हृदय उच्चारणाचार्य विनम्र सागर के ससंघ सानिध्य एवं श्रमणी आर्यिका विविक्त श्रीमाताजी के ससंघ सानिध्य में बुन्देलखण्ड के प्रथमाचार्य उपसर्ग विजेता परम पूज्य विराग सागर जी गुरूदेव का 55वॉं अवतरण दिवस -हजयांसी जैन समाज ने अतिशय क्षेत्र करगुवॉं जी में आज बडे ही धूमधाम से पूजन, भक्ति, स्तुति गुणगान गाकर मनाया। भक्तों ने अष्ट दरब के सुन्दर थाल सजाकर पूजा अर्चना की एवं नृत्य गान करके अपने जीवन को मंगलमय बनाया।

गुरू चरणों में अपनी काव्याजंलि अर्पित करते हुये आचार्य विनम्र सागर महाराज ने कहा कि दुनिया में लाखों करोंडो व्यक्ति जन्म लेते हैं, पर वे विरले दो चार जीव हुआ करते हैं जो संयम लेकर पुष्प की तरह खिलते हैं। उन्होंने कहा कि जन्म से जीवन सफल नहीं होता बल्कि संयम से जीवन व जन्म दोंनो सफल होंते है। उन्होंने अपने सुमधुर कंठ से काव्य पाठ किया ’’जन्म करोंडो मिलते हैं किसी किसी में खिलते हैं, कहीं दीप सा जलते हैं।’’ और गुरू चरणों की धूल जिसे जब मिल जाये रे, उसकी दुनिया में किस्मत खुल जाये रे।

गुरू की महिमा का बखान करते हुये उन्होंने कहा कि ऐसे ही आचार्य विराग सागर जी हैं जिन्होंने जन्म के साथ जीवन भी सफल किया। स्व कल्याण के साथ-ंउचयसाथ वे पर कल्याण भी कर रहे हैं। वाल, युवा, बृद्ध सभी को अपने वात्सल्य प्रेम से संयम का पान करा रहे हैं। कु. दिव्या जैन ने मंगलाचारण करते हुए गुरू भक्ति गीत प्रस्तुत किया। श्रीमती साधना सुभाष जैन सत्यराज, विनीत जैन, विक्रम जैन, विष्णु जैन ने गुरूदेव का चित्र अनावरण करते हुये दीपप्रज्जवलन किया तदुपरान्त आचार्य विनम्र सागर महाराज का पाद प्रक्षालन कर उन्हें शास्त्र भेंट किया ।

महोत्सव समिति की ओर से पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, निलय जैन एवं संजय सिंघई ने सुभाष जैन एवं उनके परिजनों का अभिनन्दन किया। दोपहर में पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रदीप जैन आदित्य के मुख्य आतिथ्य में आध्यात्मिक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मुनि दिग्य सागर, विनय सागर, आर्यिका विनय श्री, विमल श्री, सरला जैन कोटा आदि साधकों ने अपनी विनयाजंलि गुरू चरणों में समर्पित करते हुए भक्ति रस से सरावोर काव्य पाठ किया। इस मौके पर डा. कैलाश जैन वर्धमान, डा. जिनेन्द्र जैन, सुमतचन्द्र जैन रानीपुर, राजीव जैन सिर्स, अशोक जैन रतन सेल्स, विनोद जैन ठेकेदार, रिषभ जैन, ललित जैन, के. सी. जैन रामदास करैरा सहित भारी संख्या में जैन समाज के लोग मौजूद रहे । संचालन महामंत्री प्रवीण कुमार जैन ने किया ।

:रि.-मो०इरसाद मंसूरी

*********************************************

ADAD neeraj :-: sahu  ADAD एडवर्टाइजमेंट के लिए संपर्क करें

   : –   8 0 5 2 2 0 2 0 3 2   – :  CALL …….
Jhansidarshan.in

You missed