• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

रेलवे यात्री अमेनीटीज कमेटी सदस्यों ने किया स्टेशन पर निरीक्षण, खामियां पर भडके:रि.-=उमाशंकर

झांसी। रेल मंत्री सुरेश प्रभु के निर्देश पर रेलवे स्टेशन और रेलवे यात्री सुविधा के संबंध में आज रेलवे पैसेन्जर अमीनीटीज कमेटी मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे गर्वमेंट ऑफ इंडिया के तीन सदस्यों ने आज रेलवे स्टेशन निरीक्षण किया। इस दौरान रेल मंत्री के चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान में रेलवे की कई खामियां नजर आई और अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई गई ।

भारत सरकार के मंत्रालय के कमेटी से आए सदस्य डा. अशोक त्रिपाठी, लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल, एवं इरफान अहमद,ने आज रेलवे स्टेशन झांसी का निरीक्षण का निरीक्षण किया और जिसमें उन्होंने स्टेशन पर गंदगी और अव्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने एक पेयजल पर तैनात एक कर्मचारी के नल टूटू होने पर उसको ढाकने का प्रयास करने पर उसके खिलाफ निलबंन की कार्रवाई हेतु एडीआरएम को कहा। उसके एक बाद स्टॉल संचालक द्वारा कागजात आदि न दिखा पाने के कारण उनका भी लाइसंेस को देखकर कार्रवाई करने को कहा गया। उसके बाद उन्होंने स्टेशन पर जा रही हाईबोल्टेज लाइन को सही तरीके से निकालने को कहा गया। उन्होंने यात्रियों को रेल मंत्री द्वारा समस्या सुनने के लिए भेजे जाने कीजानकारी देकर अवगत कराया जिस पर यात्रियों ने अपनी समस्या सुनाते हुएकहा है कि वह गरीब लोग और अधिकांश पैसेजर ट्रेन में यात्रा करते है लेकिन ट्रेन से समय से न चलने के कारण उनको परेशानी होती है। यही हाल ट्रेनों में जरनल कोच कम होने पर समस्या होती है से अवगत कराया। उन्होंने इस बात को रेलमंत्रालय में रखने और समस्या समाधान का आश्वासन दिया।रेलवे पैसेंजर अमनीटीज कमेटी के सदस्य डा0 अशोक त्रिपाठी, लक्ष्मीप्रसाद जायसवाल एवं इरफान अहमद ने जन आहार केंद्र को देखा उसमें खामिया मिलने पर कार्रवाई करने के लिए एडीएम आर को कहा। इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल के कमांडेट आशीष मिश्रा, सीनियर डीसीएम दुर्गेश, स्टेशन प्रबंधक डेविड आदि उपस्थित रहे ।

:रि.-=उमाशंकर

.*********************************************

ADAD neeraj :-: sahu  ADAD एडवर्टाइजमेंट के लिए संपर्क करें

   : –   8 0 5 2 2 0 2 0 3 2   – :  CALL …….
Jhansidarshan.in

You missed