• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

दिल्ली को 3 दिन में मिलेगा नया CM, देश और सेना के लिए बोलूंगा : ‘कुमार विश्वास’ का दावा

‘विश्वास’ का दावा-दिल्ली को 3 दिन में मिलेगा नया CM, देश और सेना के लिए बोलूंगा

आम आदमी पार्टी में राजनीतिक संकट दिनों दिन गहराता जा रहा है। सूत्रों की माने तो पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने दावा किया है कि कुमार विश्वास ने पार्टी के कुछ विधायकों से मुलाकात की थी और कहा था कि दिल्ली को अगले तीन दिनों में नया मुख्यमंत्री मिलेगा।
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी में राजनीतिक संकट दिनों दिन गहराता जा रहा है। सूत्रों की माने तो पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने दावा किया है कि कुमार विश्वास ने पार्टी के कुछ विधायकों से मुलाकात की थी और कहा था कि दिल्ली को अगले तीन दिनों में नया मुख्यमंत्री मिलेगा। वहीं मंगलावर को कुमार विश्वास ने कहा कि वे जीवन में ना तो सीएम बनेंगे और ना ही डिप्टी सीएम का पद लेंगे।
कुमार विश्वास ने पार्टी छोड़ने तक का इशार कर दिया है। उन्होंने कहा कि अमानतुल्ला खान तो केवल मुखौटा है। उनके पीछे ये कोई और बोल रहा है। इस दौरान कुमार विश्वास भावुक होते हुए कहा कि वे वीडियो के लिए माफी नहीं मांगेंगे और आज रात फैसला लेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी आवाज़ को पार्टी में कोई नहीं दबा सकता है। उन्होंने कहा कि मसला देश या सेना को होगा तो चूप नहीं रहुंगा।
पार्टी पदाधिकारियों पर भी विश्वास ने कसा तंजकुमार विश्वास ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर भी जमकर तंज कसा। विश्वास ने कहा कि जिन कार्यकर्ताओं ने पार्टी के लिए लाठी ठंडे और चने खाकर घर परिवार और नौकरी छोड़कर पार्टी को सींचा है। उसे लात मत मारिए।
विश्वास ने सर्जिकल स्ट्राइक का किया था समर्थनबता दें कि कुमार विश्वास मोदी के सर्जिकल स्ट्राइक और नोटबंदी के फैसलों के समर्थन करते हैं। जबकि केजरीवाल मोदी के इस फैसले पर सवाल खड़ा कर रहे हैं।
दो खेमों में बंटी पार्टीपार्टी के कुछ विधायकों ने इसकी जानकारी केजरीवाल के करीबी नेता को दी। इसके बाद पार्टी साफ तौर पर दो खेमों में बंट गई है। दोनों ही खेमे अपनी-अपनी जोर आजमाइश में लगे हैं कि कैसे दिल्ली के 64 विधायकों को अपने पाले में लाया जा सके।अमानतुल्ला का पीएससी से इस्तीफासोमवार को पार्टी विधायक अमानतुल्ला खान का पीएससी से इस्तीफा दिया था। अमानतुल्ला ने विश्वास पर संगीन आरोप लगाए थे। अपनी नाराजगी जाहिर करने के लिए कुमार विश्वास पीएसी की बैठक में गैरमौजूद रहे। पार्टी विधायक खान ने कुमार विश्वास पर पार्टी में फूट डालने का आरोप लगाया था।

Jhansidarshan.in

You missed