मोंठ/झाँसी – समीपस्थ ग्राम सेमरी में दबंगो ने एक दलित महिला की मारपीट कर दी।घटना के संंबंध में इन्द्रा पत्नी प्रताप ने प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि वह पति से अलग मायके में रहकर अपने छोटी सी दुकान से अपने बच्चों का भरण पोषण करती है।आज सुबह गाँव के ही दो दबंग आये और शराब के नशे में दुकान पर बैठी महिला को जातिसूचक गालियाँ देते हुए। लाठी-डंडों लात-घूसों से मारपीट कर दी तथा दुकान के सामान की तोड़फोड़ कर दी जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।जिसकी सूचना महिला ने डायल 100 पुलिस को दी सूचना मिलते मौके पर पहुँची PRV 0385 पुलिस को देखकर आरोपी भाग गए। पुलिस घायल महिला को लेकर आई जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया।
रिपोर्टर -धीरेन्द्र
रायकवार मोंठ