मोंठ/झाँसी – शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक सोमवार को सभी कर्मचारी अपने- अपने परिसर की साफ सफाई करेंगे जिसके अन्तर्गत तहसील मोंठ प्राॅगण में सुबह 7:00 बजे से 9:00 बजे तक तहसील प्राॅगड़ में तहसीलदार प्रमेश श्रीवास्तव तथा नायब तहसीलदार सुनील कुमार ने सभी कर्मचारियों के साथ मिलकर सफ़ाई अभियान चलाया।अभियान के दौरान तहसील परिसर के मिटिंग हाॅल में स्वच्छ्ता की शपथ दिलाई गई ।जिसमे रजिस्ट्रार कानूनगो घनाराम,घनेन्द्र,करन नायब नाज़िर पेश्कार दयासागर,सतीश तथा नगर पंचायत कर्मचारी प्रमोद यादव,राजू यादव, सहित अन्य तहसील कर्मचारी मौजूद रहे।
रिपोर्टर-धीरेन्द्र
रायकवार मोंठ