* उत्तर प्रदेश में मिसाल बन गई उम्मीद रोशा नी की बच्चों को लगे पंख स्कूल चले हम
झाँसी / बच्चों की चेहरे की मुस्कुराहट बयान कर रही है और उनके लिए सपने जैसा है कि वह स्कूल जा रहे हैं l अभी उम्मीद रोशनी संस्था ने सभी बच्चों के लिए यूनिफार्म का इंतजाम किया था उम्मीद रोशनी के प्रयास से ही संभव हुआ है l वह वर्ग के बच्चे जो कभी स्कूल नहीं जा सकते थे अब वह पढ़ सकते हैं और भविष्य मे अच्छे नागरिक बनेगे l
उम्मीद रोशनी की झांसी में वह संस्था है जो जरूरतमंद बच्चों के लिए सामाजिक कार्य करती है l संस्था के प्रमुख जितेंद्र यादव ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर उनहोने प्रदर्शनी मैदान पर अस्थाई रूप से रहने वाले परिवारों के बच्चों का पास के ही विद्यालय में एडमिशन करवाया l
:रि.-मो०इरसाद मंसूरी
*********************************************
ADAD neeraj :-: sahu ADAD एडवर्टाइजमेंट के लिए संपर्क करें
: – 8 0 5 2 2 0 2 0 3 2 – : CALL …….