कंबल वितरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे पूर्व सांसद डॉक्टर चंद्रपाल सिंह यादव
युवा समाजसेवी मुकेश यादव के जन्मदिन पर होगा विशेष कार्यक्रम
पूँछ झाँसी नगर में 24 जनवरी को गरीब असहाय जरूरतमंदों को कंबल वितरण का एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा कार्यक्रम के आयोजक युवा समाजसेवी मुकेश यादव ने बताया कि कंबल वितरण के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद एवं आई सी ए के अध्यक्ष डॉ चंद्रपाल सिंह यादव होंगे इस दौरान लोकगीत आदि का कार्यक्रम भी किया जाएगा जिसमें बुंदेली गायक राजेंद्र सिंह गुर्जर एवं रानी कुशवाहा के द्वारा अपने सभी साथी कलाकारों के साथ लोकगीत का सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा ज्ञात हो कि युवा समाजसेवी मुकेश यादव के जन्मदिन कार्यक्रम पर गरीब असहाय जरूरतमंदों को शीत लहर एवं सर्दी के मौसम को देखते हुए कंबल वितरण किया जाएगा कार्यक्रम के आयोजक मुकेश यादव ने बताया कि 1000 जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया जाएगा सभी जरूरतमंदों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई है।।