प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना में शामिल किए गए जनपद में झांसी जनपद के लिए कृषि मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली से नामित किए गए नोडल अधिकारी डॉ शरद कुमार द्विवेदी, निदेशक ऑयलसाइड, कृषि मंत्रालय, के द्वारा मुख्य विकास अधिकारी महोदय झांसी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई, जिसमें इस योजना से संबंधित लगभग 20 विभागों के द्वारा विभागाध्यक्ष के द्वारा प्रतिभाग किया गया। समीक्षा बैठक में कृषि विभाग जो कि जनपद में इस योजना में नोडल के रूप में कार्य कर रहा है के द्वारा कृषि विभाग की केंद्र सरकार द्वारा संचालित समस्त योजनाओं की वर्तमान एवं आगामी ,प्रस्तावित कार्यों के संपादन के 5 वर्ष के कार्यक्रमों के भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्यों के अन्य विभागों साथ बिंदुवार पोर्टल पर फीडिंग की चर्चा की गई। इसके स्थल उद्यान, पशुपालन, दुग्ध, मत्स्य, कोऑपरेटिव, नाबार्ड, एल डी एम, सिंचाई, एफ पी ओ,आदि के द्वारा भी इस योजना में किए जाने वाले कार्यों पर बताया गया। नोडल अधिकारी भारत सरकार के द्वारा किसान प्रतिनिधि एवं एफ पी ओ के निदेशकों द्वारा किसानों की आय में वृद्धि के लिए जैविक खेती के मॉडल, एवं तुलसी, मिलेट्स, पराली प्रबंधन के उत्पादक किसानों के द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी संबंधित विभागाध्यक्षों को इस योजना की प्रत्येक माह में रिपोर्ट अपडेट कर कृषि विभाग नोडल को समय से उपलब्ध कराए करा दिया करें। नोडल अधिकारी डॉ द्विवेदी जी द्वारा रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय झांसी में कृषक उत्पादक संगठन (एफ पी ओ) के साथ बैठक कर बीज प्रोसेसिंग यूनिट को देखा।
इस मौके पर श्री कुलदीप कुमार मिश्रा जिला कृषि अधिकारी, डॉ प्रशांत अधीक्षक उद्यान, डॉ संजय मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, डॉ निशिराय,अध्यक्ष,कृषि विज्ञान केंद्र, डॉ योगेश्वर वशिष्ठ कृषि वैज्ञानिक, भूपेश पाल, डीडीएम नाबार्ड, एल डी एम, दीपमाल सी इ ओ मत्स्य, पुष्पेंद्र सिंह, ग्राम टोड़ीफतेहपुर श्री अवधेश लल्ला, श्री अमित पांडेय ग्राम सकिन, दीपक कुशवाहा, एस एम एस, अनिल, धर्मेंद्र प्रताप, लल्ला सिंह, राजकुमार आदि उपस्थित रहे।