आसरा सोसाइटी एनजीओ ने आदिवासी बच्चों व बुजुर्गों संग मनाया मकर संक्रांति पर्व
गर्म कपड़े व कंबल पाकर खिल उठे चेहरे
झांसी। आदिवासी क्षेत्र में सामाजिक सरोकार की मिसाल पेश करते हुए आसरा सोसाइटी एनजीओ द्वारा मकर संक्रांति का पर्व आदिवासी बच्चों एवं बुजुर्गों के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संस्था की ओर से जरूरतमंद बच्चों और बुजुर्गों को गर्म कपड़े एवं कंबल वितरित किए गए।
ठंड के मौसम में गर्म कपड़े और कंबल पाकर बच्चों व बुजुर्गों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। कार्यक्रम के दौरान सभी ने एक-दूसरे को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं और सामाजिक एकता का संदेश दिया।
इस मौके पर आसरा एनजीओ की अध्यक्ष पूजा शर्मा ने कहा कि संस्था का उद्देश्य समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक सहायता पहुंचाना है। ऐसे आयोजन न केवल जरूरतमंदों को राहत देते हैं, बल्कि समाज में आपसी भाईचारे और संवेदनशीलता को भी मजबूत करते हैं।
कार्यक्रम में कीर्ति वर्मा, निशांत वर्मा, बंटी शर्मा, हरिओम वर्मा,पूजा ,उर्वशी कुशवाह ,रेणु तृप्ति,अर्चना श्रीवास्तव,ऋचा अगवाल
l सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।