• Sun. Jan 25th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*फर्जी रसीद व कूपन छापने पर आज़ाद प्रिंटिंग प्रेस मालिक के खिलाफ मुकदमा*

ByNeeraj sahu

Jan 17, 2026

*फर्जी रसीद व कूपन छापने पर आज़ाद प्रिंटिंग प्रेस मालिक के खिलाफ मुकदमा*

*प्रिंटिंग प्रेस मालिक और विश्व हिंदू परिषद के कुछ पदाधिकारियों के बीच हुई बातचीत का वीडियो भी हो रहा वायरल*

जालौन :०कोंच, विश्व हिंदू परिषद, कानपुर प्रांत के नाम से फर्जी व अनाधिकृत रसीदें और कूपन छापकर अवैध धन संग्रह किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। इस प्रकरण में विश्व हिंदू परिषद के जिला संयोजक अनिकेत चतुर्वेदी की तहरीर पर कोतवाली कोंच पुलिस ने आज़ाद प्रिंटिंग प्रेस के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी गई तहरीर में जिला संयोजक अनिकेत चतुर्वेदी व सुरेश चतुर्वेदी (निवासी गणेशगंज, उरई) ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद एक पंजीकृत धार्मिक एवं सामाजिक संगठन है। आरोप है कि नगर पालिका कोंच के सामने, मोहल्ला जवाहर नगर स्थित आज़ाद प्रिंटिंग प्रेस के संचालक राजा खान द्वारा संगठन की बिना अनुमति चंदा संग्रह की रसीदें व कूपन अवैध रूप से छापे गए।
शिकायतकर्ताओं के अनुसार 5 जनवरी की शाम उन्हें इस फर्जीवाड़े की जानकारी मिली। इसके बाद संगठन के अन्य कार्यकर्ताओं के साथ वे प्रिंटिंग प्रेस पहुंचे, जहां जांच के दौरान फर्जी रसीद बही, कवर वाइंडिंग के लिए तैयार सामग्री और लगभग दो दर्जन रसीद बुकें बरामद की गईं। बरामद सभी रसीदों पर विश्व हिंदू परिषद का नाम अंकित था, जबकि संस्था की ओर से ऐसा कोई आदेश या अनुमति नहीं दी गई थी।
आरोप है कि प्रिंटिंग प्रेस संचालक ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी की नीयत से यह सामग्री छापी, जिससे संगठन की छवि धूमिल हो सकती थी। साथ ही फर्जी रसीदों के माध्यम से आम जनता से अवैध धन वसूली और गबन की आशंका भी जताई गई है।
बताया जा रहा है कि प्रिंटिंग प्रेस मालिक और विश्व हिंदू परिषद के कुछ पदाधिकारियों के बीच हुई बातचीत का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली कोंच पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। उधर, विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

रविकांत द्विवेदी RK रिपोर्टर, जालौन…🖊️📹
📲7007725321

Jhansidarshan.in