*जालौन पुलिस की सख्ती सराहनीय, लेकिन जमीनी स्तर पर सवाल बरकरार*
जालौन जनपद में पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार द्वारा अपराधियों के खिलाफ की जा रही ताबड़तोड़ कार्रवाई की आमजन और जिम्मेदार वर्गों में जमकर सराहना हो रही है। लगातार हो रही गिरफ्तारियां और सख्त कदम यह दर्शाते हैं कि शीर्ष स्तर पर अपराध नियंत्रण को लेकर गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं। हालांकि, दूसरी ओर अधीनस्थ स्तर पर कुछ स्थानों पर कार्रवाई को लेकर ढिलाई के गम्भीर आरोप भी सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में कोतवाली उरई क्षेत्र के पुलिस लाइन बघौरा इलाके से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें कई जुआरी खुलेआम हार-जीत की बाजी लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वायरल वीडियो के सामने आने के बाद स्थानीय पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े हो गए हैं। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि यह जुए का कारोबार कोई नया नहीं, बल्कि लंबे समय से संचालित हो रहा है। ऐसे में यह चर्चा का विषय बन गया है कि यह गतिविधि स्थानीय पुलिस को चुनौती देकर चल रही है या फिर किसी तरह के संरक्षण में। अब देखना यह होगा कि वायरल वीडियो के संज्ञान में आने के बाद स्थानीय पुलिस क्या कार्रवाई करती है और क्या जुए के इस कथित अवैध कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाया जाता है या नहीं।