• Sun. Jan 25th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*कोंच में गोकशी की घटना को लेकर पुलिस का फ्लैग मार्च*

ByNeeraj sahu

Jan 15, 2026

*कोंच में गोकशी की घटना को लेकर पुलिस का फ्लैग मार्च*

जालौन :० आज कोंच कोतवाली क्षेत्रांतर्गत हाल ही में हुई गोकशी की घटना को लेकर आम जनमानस में व्याप्त आक्रोश को देखते हुए कस्बा कोंच में पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ की गई।
इस क्रम में क्षेत्राधिकारी कोंच परमेश्वर प्रसाद एवं प्रभारी निरीक्षक कोंच अजीत सिंह द्वारा मय पुलिस फोर्स तथा पीएसी बल के साथ, डंडा व बॉडी प्रोटेक्टर से लैस होकर कोंच कस्बे के भीड़-भाड़ वाले एवं संवेदनशील स्थानों पर फुट मार्च किया गया।
फुट मार्च का उद्देश्य आम जनता में सुरक्षा का भाव पैदा करना, शांति व्यवस्था बनाए रखना तथा किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकना रहा। पुलिस अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए असामाजिक तत्वों को कड़ी चेतावनी दी।

रविकांत द्विवेदी RK रिपोर्टर, जालौन…🖊️📹
📲7007725321

Jhansidarshan.in