*किशोरी से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, सीएचसी में लगी भीड़*
जालौन :०कोंच कोतवाली पुलिस ने किशोरी को नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को चिकित्सीय परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच (सीएचसी) भेजा, जहां उसे देखने के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। गिरफ्तार आरोपी युवक ग्राम गेन्दौली का निवासी बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार आरोपी बीते करीब छह माह से किशोरी को ब्लैकमेल कर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। मामले का खुलासा तब हुआ जब एक होटल में दुष्कर्म का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पीड़िता के पिता की तहरीर पर कोंच कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। विवेचना के दौरान साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है, जबकि पीड़िता को आवश्यक चिकित्सीय व कानूनी सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।