जन जागरण अभियान के लिए निकली भाजपा की पूरी टीम एसआईआर के द्वितीय चरण व बीबीजी रामजी अधिनियम 2025 को लेकर आयोजित हुई कार्यशाला
पूँछ, झाँसी। एसआईआर के द्वितीय चरण एवं बीबीजी रामजी अधिनियम 2025 की मंजूरी को लेकर भाजपा मंडल पूँछ की ओर से एक जन-जागरण कार्यशाला का आयोजन स्थानीय रामस्वरूप यादव महाविद्यालय में किया गया। कार्यशाला में गरौठा विधानसभा क्षेत्र के विधायक जवाहरलाल राजपूत सहित जनपद स्तर की भाजपा की पूरी टीम उपस्थित रही। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक जवाहरलाल राजपूत ने कहा कि पूर्व में मनरेगा के अंतर्गत जहां 100 दिनों का रोजगार मिलता था, वहीं नए अधिनियम के तहत अब 125 दिनों के रोजगार की गारंटी दी गई है। उन्होंने बताया कि तय समय में कार्य न मिलने की स्थिति में बेरोजगारी भत्ते के प्रावधान को और अधिक सशक्त किया गया है। साथ ही मजदूरी भुगतान में देरी होने पर अतिरिक्त राशि दिए जाने का भी प्रावधान किया गया है। विधायक ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्षी दल जनता को भ्रमित कर रहे हैं कि योजनाएं केंद्र से थोप दी जाएंगी, जबकि वास्तविकता यह है कि ग्राम पंचायत और ग्रामसभा स्वयं अपने गांव के विकास की योजना बनाएंगी और यह तय करेंगी कि गांव में कौन-कौन से कार्य कराए जाएं। उन्होंने एसआईआर के द्वितीय चरण को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं से पूरी सक्रियता के साथ जुटने का आह्वान किया। भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप पटेल ने कहा कि यह कार्यशाला एसआईआर एवं बीबीजी रामजी अधिनियम को लेकर आयोजित की गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा सदैव राष्ट्रहित में कार्य करने वाली पार्टी है और जो भी कानून या प्रावधानों में परिवर्तन किए जा रहे हैं, वे देशहित को ध्यान में रखकर ही किए जा रहे हैं। कार्यशाला में उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य श्रीमती अनुपमा लोधी, जिला महामंत्री बद्री प्रसाद त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष उदय लुहारी, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष कृष्णचंद्र तिवारी, गजराज सिंह यादव एडवोकेट, छत्रपाल सिंह राजपूत, लालता प्रसाद पांचाल, मंडल अध्यक्ष गुरदीप सिंह गुर्जर, चंद्रजीत गुर्जर, दिनेश परिहार, अजय शुक्ल अज्जू, दिनेश राजपूत, बसोबई, गोपाल गोस्वामी, हृदेश गोस्वामी, रामराजा राजपूत, महेश पाल सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ब्रह्मजीत द्विवेदी ने किया, जबकि अंत में भाजपा मंडल अध्यक्ष पूँछ गुरदीप सिंह गुर्जर ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।