• Sun. Jan 25th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

श्री शिव महापुराण कथा के प्रथम दिवस पर उमड़ा जनसैलाब, निकली भव्य कलश यात्रा

ByNeeraj sahu

Jan 5, 2026

श्री शिव महापुराण कथा के प्रथम दिवस पर उमड़ा जनसैलाब, निकली भव्य कलश यात्रा

झाँसी। शिव मंगलम विवाह घर, बड़ागांव गेट के बाहर आयोजित श्री शिव महापुराण कथा का शुभारंभ प्रथम दिवस पर श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में हुआ। कथा के शुभारंभ से पूर्व भव्य एवं दिव्य कलश यात्रा निकाली गई, जो कथा स्थल से पंचकुइयन माता मंदिर तक पहुंची। ढोल-नगाड़ों, भक्ति गीतों और जयकारों के साथ निकली कलश यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए, जिससे पूरा क्षेत्र शिवमय हो गया।

कथा के प्रथम दिवस पर प्रवक्ता खिलन कृष्ण शास्त्री ने शिव महापुराण की महिमा का विस्तार से वर्णन करते हुए कहा कि शिव पुराण का श्रवण कलयुग में मनुष्य के मन को शुद्ध करता है तथा बड़े-बड़े पापों से मुक्ति का मार्ग प्रशस्त करता है। उन्होंने कहा कि भगवान शिव की कथा केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि जीवन को सकारात्मक दिशा देने का साधन है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. संदीप सरावगी उपस्थित रहे। उन्होंने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजन समाज में संस्कार, एकता और आध्यात्मिक चेतना को मजबूत करते हैं। कथा के प्रथम दिवस पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति ने आयोजन की सफलता को दर्शाया।

इस अवसर पर कथा के मुख्य यजमान संजू तिवारी, कल्पना तिवारी, नारायण दास साहू, राम देवी साहू उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में विकाश नागरिया (पार्षद), धीरू तिवारी, सूरज विश्वकर्मा, नीरज साहू, रविंद्र झा, राजन साहू, पवन सोनी, जय हिंद साहू, सोनू साहू, प्रवीन रावत, सुरेंद्र राघवेंद्र श्रीमाली, धर्मेंद्र साहू, राजेंद्र साहू, रेणु गुप्ता, राजकुमार साहू, गोलू बरसिया, संजीव पाठक, मंगल सिंह कुशवाहा, अनिल प्रजापति, दुर्जन कुशवाहा, कमलेश देवी राय सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा। कार्यक्रम में संघर्ष सेवा समिति से संदीप नामदेव, अनुज प्रताप सिंह, सिद्धांत गुप्ता, राजू सेन, बसंत गुप्ता, सुशांत गेड़ा आदि उपस्थित रहे।

Jhansidarshan.in