समस्त तहसीलों में धारा-67 में पारित आदेशों को अभियान चलाकर क्रियान्वित करना सुनिश्चित करें:- जिलाधिकारी
** संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर लगभग दो दर्जन गरीब, असहाय एंव निर्बल को किए कम्बल वितरित
** जनपद में शीतलहर के दृष्टिगत रैन बसेरा में रहें समुचित व्यवस्थाएं, मुख्य स्थानों पर अलाव जलाना सुनिश्चित करें।
** भूमि संबंधित शिकायतों के निस्तारण के लिए टीम को मौके पर जांच करते हुए शिकायत का निस्तारण करने के दिए निर्देश
** अधिकारी भ्रमण के दौरान क्षेत्र में गोशालाओं का करें सत्यापन, गोवंश को ठंड से बचाने के पर्याप्त इंतजाम सुनिश्चित करें
** जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से संपूर्ण समाधान दिवस तहसील टहरौली में शिकायतों को सुना और समय से निस्तारण करने के दिए निर्देश
** आईजीआरएस पोर्टल पर समस्त विभागीय अधिकारी प्राप्त शिकायतों का स्वयं गुणवत्तापरक निस्तारण करना सुनिश्चित करें, शिकायतों के निस्तारण लंबित रखने पर होगी कार्यवाही
** तहसील स्तर पर भूमि संबंधित विवादों के निपटान के लिए धारा 24 एवं धारा 151 की कार्यवाही के अतिरिक्त धारा 447 में भी कार्यवाही करते हुए शिकायतों का निस्तारण करने के दिए निर्देश
तहसील टहरौली के सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने उपस्थित समस्त विभागीय अधिकारियों को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि आज प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापरक करते हुए स्वयं सत्यापित करें। उन्होंने कहा कि यदि फीडबैक के दौरान शिकायतकर्ता द्वारा किए गए निस्तारण से असंतुष्ट होने की सूचना प्राप्त होती है तो संबंधित के विरूद्ध सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। आइजीआरएस पोर्टल की शिकायतों के निस्तारण में संवेदनशीलता और मानवीय दृष्टिकोण के आधार पर निस्तारण किया जाना सुनिश्चित किया जाए, गलत आख्या लगाकर निस्तारित की गई शिकायत पर होगी संबंधित पर कार्यवाही।
आज टहरौली सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने सर्वप्रथम सरकारी भूमि पर कब्जा से संबंधित धारा-67 की आदेशों की समीक्षा करते हुए आदेशों के क्रियान्वयन में ढिलाई बरतने पर नाराजगी व्यक्त की और तत्काल अभियान चलाते हुए समस्त
तहसीलदारों को पारित आदेशों का क्रियान्वयन करने के निर्देशित दिए। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द धारा-67 में पारित आदेशों का क्रियान्वयन कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस/जनसुनवाई माननीय मुख्यमंत्री जी की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल बिंदु है, जिसके तहत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन/आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समय अंतर्गत निस्तारण किए जाने हेतु समय-समय पर निर्देशित किया जाता रहा है, इसके साथ ही निस्तारित शिकायतों का फीडबैक भी लगातार लिया जाता है निस्तारण गुणवत्ता परक न होने पर जिले की रैंकिंग पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। यह शिथिलता स्वीकार योग्य नहीं है, अतः समस्त अधिकारी प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए समय से गुणवत्तापरक निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने कहा कि जनपद में शीतलहर के दृष्टिगत भ्रमण के दौरान समस्त जिला स्तरीय अधिकारी क्षेत्र में स्थायी/अस्थायी गौ-आश्रय स्थल का निरीक्षण अवश्य करें और निरीक्षण के दौरान गोवंश को ठंड से बचाए जाने के पर्याप्त संसाधनों की जानकारी अवश्य लें, इसके अतिरिक्त उन्होंने पर्याप्त भोजन और पानी की भी व्यवस्था कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने गौशालाओं में गोवंश को ठंड से बचाए जाने के लिए अलाव जलाए जाने का भी सुझाव दिया।
जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिक संख्या में आए भूमि पैमाइश सम्बन्धित/अवैध कब्जों की शिकायतों पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि सभी राजस्व कर्मी एवं लेखपाल अपने क्षेत्र में जाये तथा सेक्टर आदि की स्वयं नाप करें ताकि भूमि विवाद उत्पन्न ही ना हो।उन्होंने समस्त लेखपालों को निर्देश दिए कि गलत ढंग से भूमि पर कब्जा करने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आप अपने मूल कार्यों को संवेदनशील होकर करें, उन्होंने यह भी कहा कि भूमि विवाद ना निपटने की स्थिति में धारा-145 पर भी कार्यवाही की जा सकती है, उन्होंने धारा-24 सरकारी भूमि पर कब्जा होने पर धारा-151 की कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने भूमि संबंधित शिकायतों के निस्तारण को और प्रभावी ढंग से करने के लिए धारा-447 में भी कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ता के बार-बार आने पर उन्होंने असंतोष व्यक्त करते हुए निस्तारण को अनावश्यक लंबित रखने पर नाराजगी व्यक्त की।
संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने जनपद में भीषण ठंड के दृष्टिगत समस्त उपजिलाधिकारी सहित तहसीलदार/ अधिशासी अधिकारी नगरपालिका एवं नगर पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त रैन बसेरा को सुव्यवस्थित और आवश्यकतानुसार सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें ताकि रैन बसेरा में रहने वाले को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो। इसके अतिरिक्त उन्होंने निर्देश दिए कि भ्रमण के दौरान गरीब असहाय निर्बल को ठंड से बचाव हेतु कंबल वितरण करना भी सुनिश्चित किया जाए, और क्षेत्र के प्रमुख स्थलों पर अलाव जलाया जाना भी सुनिश्चित किया जाए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायती पत्र देते हुए श्री मुन्नालाल पुत्र मुलु निवासी सितौरा तहसील टहरौली ने प्रार्थनापत्र देते हुए कहा कि भूमि नम्बर 66 रकबा 1.38 डे0 मौजा सितारा में काश्तकार है। उपरोक्त सेक्टर को विपक्षीगण हर साल तोड़ते हैं। प्राथीॅ के अराजी नम्बर पर खेती करने आने-जाने के लिए उपरोक्त एकमात्र सैक्टर है जो मौके पर अवरुद्ध पड़ा है।शिकायतकर्ता ने बताया कि उपरोक्त सेक्टर को मौके पर विपक्षी गण ओमप्रकाश,जयप्रकाश, कैलाश नारायण, राना पुत्रगण लक्ष्मीनारायण सैक्टर को दबाये हैं और सेक्टर को खोलने नहीं दे रहे। प्रार्थी ने खेत पर खेती कार्य हेतु ट्रैक्टर नहीं ले जा पा रहे और पत्थर उखाड़कर फेंक दिए हैं।
जिलाधिकारी ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल एसडीएम/सीओ टहरौली और तहसीलदार की टीम गठित कर निर्देशित किया कि मौके पर जाकर जांच करते हुए शिकायत का निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
संपूर्ण समाधान दिवस के समापन पर जिलाधिकारी,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एवं मुख्य चिकित्साधिकारी एवं उपजिलाधिकारी तहसीलदार ने मौके पर गरीब,असहाय, निर्बल वृद्धजनों को ठंड से बचाव हेतु कंबल वितरित किए।
इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री बीबीजीटीएस मूर्ति, जॉइंट मजिस्ट्रेट श्री जी अक्षय दीपक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सुधाकर पांडेय, एसडीएम टहरौली श्री गौरव आर्या सहित समस्त विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी अधिकारी उपस्थित रहे।