कस्बा पूंछ में रविवार को सरवर के बाग बीसीसी चैलेंज कप टूर्नामेंट का आज हुआ शुभारंभ जिसमें क्षेत्रीय विधायक जवाहर लाल राजपूत ने किया प्रथम मैच में सरदार एमेजॉन झांसी एवं कोच के मध्य खेला गया सरदार एमेजॉन झांसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 112 रन बनाए जिसके जवाब में कोच 10विकेट होकर 93 रन ही बना सकी जिसमें झांसी एमेजॉन ने 19 रनो से जीत लिया मैन ऑफ़ द मैच रहे अंजुल झांसी रहे मुख्य आयोजन जिला पंचायत क्षेत्र रामकुमार यादव रमाकांत राजपूत राम राजा राजपूत राजा सिंह जोहर धीरू यादव वीरेंद्र सिंह पवन परिहार राजेश सिंगर अजय येगेश यादव भास्कर एवं अजय शुक्ला सुनील तिवारी रिंकू तिवारी दयाशंकर साहू नीरज लखेरा नरेंद्र सबिता आदि लोग उपस्थित रहे।